खबर शेयर करें -

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अल अरबिया टीवी को दिए इंटरव्यू में कहा कि यह हम पर निर्भर करता है कि हम शांति से रहें, तरक्की करें या फिर एक-दूसरे से झगड़कर अपना समय और संसाधन बर्बाद करें. भारत के साथ हमारे तीन युद्ध हुए और इससे गरीबी और बेरोजगारी ही आई है. हमने अपना सबक सीख लिया है. हम अब शांति से जीना चाहते हैं और अपनी समस्याओं को सुलझाना चाहते हैं.

भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान इन दिनों अपने सबसे खराब आर्थिक दौर से गुजर रहा है. इस आर्थिक संकट के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का भारत को लेकर एक बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि हमने (पाकिस्तान) भारत के साथ तीन युद्ध लड़े हैं और पाकिस्तान अपना सबक सीख चुका है.

‘भारत के साथ तीनों युद्ध गरीबी लेकर आए’

शहबाज ने अल अरबिया टीवी को दिए इंटरव्यू में कहा है कि भारत और पाकिस्तान पड़ोसी हैं और दोनों को एक-दूसरे के साथ ही रहना है. उन्होंने कहा कि यह हम पर निर्भर करता है कि हम शांति से रहें, तरक्की करें या फिर एक-दूसरे से झगड़कर अपना समय और संसाधन बर्बाद करें. भारत के साथ हमारे तीन युद्ध हुए और इससे गरीबी और बेरोजगारी ही आई है. हमने अपना सबक सीख लिया है. हम अब शांति से जीना चाहते हैं और अपनी समस्याओं को सुलझाना चाहते हैं.

पीएम मोदी को दिया संदेश

उन्होंने कहा कि हम गरीबी को खत्म करना चाहते हैं, देश में खुशहाली लाना चाहते हैं. हमारे लोगों को अच्छी शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और रोजगार देना चाहते हैं. हम हमारे संसाधनों को बमों और गोला-बारूद पर बर्बाद नहीं करना चाहते. यही संदेश है, जो मैं पीएम मोदी को देना चाहता हूं.

शहबाज ने कहा कि हमारे पास इंजीनियर्स, डॉक्टर और कुशल मजदूर हैं. मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहना चाहता हूं कि हम इन सभी का इस्तेमाल देश की समृद्धि के लिए करना चाहते हैं, जिससे क्षेत्र में शांति की बहाली हो सके ताकि दोनों देश तरक्की कर सकें.

उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान को एक साथ लाने में संयुक्त अरब अमीरात महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.

शहबाज ने सऊदी अरब को लेकर कहा कि वह एक मित्र राष्ट्र है और पाकस्तान, सऊदी अरब के बीच सदियों से दोस्ताना संबंध हैं. पाकिस्तान के अस्तित्व में आने से पहले ही लाखों मुसलमानों के सऊदी अरब के साथ भाईचारे वाले संबंध रहे हैं और वे मक्का और मदीना की यात्रा करते रहे हैं.

यूएई पाकिस्तानियों का दूसरा घर

पीएम शहबाज ने कहा कि यूएई लाखों पाकिस्तानियों के लिए दूसरे घर की तरह है. शेख मोहम्मद बिन जायद एक भाई और पाकिस्तान के समर्थक हैं.

नाहयान एक बेहतरीन दोस्त हैं और पाकिस्तान उनकी रूह में है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और खाड़ी देशों के नेतृत्व ने व्यापार और संस्कृति के क्षेत्र में तरक्की की है और एक-दूसरे का सहयोग किया है और साथ में सभी रूपों में आतंकवाद की भर्त्सना की है.

कश्मीर को लेकर फिर उगला जहर

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज ने इस दौरान एक बार फिर कश्मीर का जिक्र करते हुए कहा कि मैं पीएम मोदी से कहना चाहता हूं कि हम शांति से जीना चाहते हैं. लेकिन कश्मीर में जो कुछ हो रहा है, उसे रोका जाना चाहिए. मानवाधिकारों का उल्लंघन बंद होना चाहिए.

इस दौरान शहबाज ने कहा कि भारत के पीएम मोदी को मेरा संदेश यही है कि हमें बातचीत की टेबल पर बैठना चाहिए और कश्मीर जैसे ज्वलंत मुद्दों पर गंभीर बातचीत करनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि हम दोनों देश परमाणु संपन्न राष्ट्र हैं. अल्लाह जानता है कि अगर दोनों देश इस दिशा में आगे बढ़े तो क्या होगा?

मस्याओं को सुलझाना चाहते हैं.