खबर शेयर करें -

पाकिस्तान की एंटी टेररिज्म कोर्ट ने इमरान खान की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. इसके बाद लाहौर के जमान पार्क में भारी पुलिसबल पहुंच गई है. ऐसे में इमरान खान की गिरफ्तारी की आशंका जताई जा रही है. माना जा रहा है कि इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में तनाव की स्थिति पैदा हो सकती है.

अब Free To Air चैनल्स देखने के लिए नहीं पड़ेगी सेटअप बॉक्स की जरुरत, भारत सरकार के टेलीविज़न निर्माताओं को कड़े निर्देश

पाकिस्तान में सियासी घमासान तेज होता जा रहा है. इसी बीच लाहौर पुलिस भारी लावलश्कर के साथ पूर्व पीएम इमरान खान को गिरफ्तार करने उनके घर पहुंच गई है. उधर, इमरान खान के समर्थक उनकी सुरक्षा के लिए उनके घर के बाहर जुट गए हैं.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: परिवार में मारपीट, तमंचा लेकर दौड़ा युवक

दरअसल, पाकिस्तान की एंटी टेररिज्म कोर्ट ने इमरान खान की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. इसके बाद लाहौर के जमान पार्क में भारी पुलिसबल पहुंच गई है. ऐसे में इमरान खान की गिरफ्तारी की आशंका जताई जा रही है. माना जा रहा है कि इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में तनाव की स्थिति पैदा हो सकती है.

इससे पहले गुरुवार को पाकिस्तान में यह अफवाह फैली थी कि इमरान के लाहौर हाईकोर्ट में पेश न होने पर पुलिस उनकी गिरफ्तारी की योजना बना रही है. ऐसे में गुरुवार से ही इमरान खान के आवास पर उनके समर्थकों के जुटने का सिलसिला शुरू हो गया था. समर्थकों को आशंका है कि इमरान खान की कभी भी गिरफ्तारी हो सकती है. ऐसे में  इमरान खान के हजारों समर्थक लाहौर में इकट्ठा हो गए हैं. जमान पार्क इलाका छावनी बन गया है.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: किच्छा के चाचा लाया नशे की खेप, धरा गया इंजेक्शन तस्कर

इनकम टैक्स विभाग की BBC ऑफिस पर तीसरे दिन भी रेड जारी, कर्मचारियों को घर से काम करने के मिले निर्देश

इमरान बोले- हार मत मानो

उधर, इमरान खान ने कहा, कभी हार मत मानो, जीवन कितना भी कठिन क्यों न हो, चाहे आपको कितना भी दर्द क्यों न हो? दर्द अंततः कम हो जाएगा, कुछ भी हमेशा के लिए नहीं रहता है, इसलिए चलते रहो और हार मत मानो.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: परिवार में मारपीट, तमंचा लेकर दौड़ा युवक

इमरान को कोर्ट से लगा झटका

लाहौर कोर्ट ने गुरुवार को इमरान खान चुनाव आयोग के बाहर विरोध प्रदर्शन से संबंधित एक मामले में जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें 20 फरवरी को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है. जस्टिस तारिक सलीम शेख ने इमरान के खिलाफ अवमानना ​​​​नोटिस जारी करने की भी चेतावनी दी थी. गुरुवार को ही इस्लामाबाद की एक एंटी टेररिज्म कोर्ट ने तोशखाना मामले में अयोग्य घोषित करने के बाद चुनाव आयोग के बाहर हिंसक विरोध प्रदर्शन के मामले में अंतरिम जमानत बढ़ाने की अपील खारिज कर दी थी.