खबर शेयर करें -

पिकअप में यूपी के रामपुर जिले के दड़ियाल क्षेत्र से गर्जिया मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं का वाहन लदुवाचौड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में 22 लोग घायल हो

रुद्रपुर के सीएमओ कार्यालय में विजिलेंस का छापा, एसीएमओ और संविदा कर्मी रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

पिकअप में यूपी के रामपुर जिले के दड़ियाल क्षेत्र से गर्जिया मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं का वाहन लदुवाचौड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में 22 लोग घायल हो गए। तीन गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वाहन में 29 यात्री सवार थे।

रामपुर जिले के दड़ियाल से मंगलवार सुबह 29 श्रद्धालु पिकअप में सवार होकर रामनगर के गर्जिया मंदिर आ रहे थे। सुबह करीब 9:45 बजे पिकअप ढिकुली से पहले लदुआचौड़ के ढलान पर पहुंची। इस दौरान टाटा 407 एसीई वाहन आगे चल रहा था। ढलान में पिकअप अनियंत्रित हो गया और टाटा एसीई वाहन से भिड़ने से बचने में सड़क पर पलट गया। हादसे में बच्चे-बुजुर्ग सहित करीब 22 लोग घायल हो गए।

यह भी पढ़ें -  खुदकुशी से पहले क्यों बन गया स्री? 22 साल का लड़का साड़ी पहन फंदे से लटका; लिपिस्टिक-काजल भी लगाया

हादसे की सूचना पर कोतवाल अरुण कुमार सैनी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पिकअप से बाहर निकाला। घायलों को रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां तीन श्रद्धालुओं की हालत को गंभीर देखकर डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। 19 घायल का रामनगर के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड : बड़ा खुलासा लालकुआं नकली नोटों का सरगना,ऑनलाइन गेमिंग हर महीने आते थे करोड़ों रुपए जानिए

सभी बॉर्डर पर भारी फोर्स तैनात, पहलवानों के समर्थन में आज दिल्ली कूच करेंगी खाप, पुलिस अलर्ट

विधायक दीवान सिंह बिष्ट, भाजपा नगर अध्यक्ष मदन जोशी सहित अन्य कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचे। उन्होंने अस्पताल में भर्ती श्रद्धालुओं का हाल जाना। नायब तहसीलदार दयाल चंद्र मिश्रा ने भी अस्पताल में श्रद्धालुओं से घटना के संबंध में जानकारी दी।

ये हुए हादसे में घायल
65 वर्षीय मादेही, 40 वर्षीय कांता, 12 वर्षीय वंश को गंभीर रूप से घायल होने पर हायर सेंटर रेफर किया। अन्य घायलों में राकेश, लक्ष्मी, रेशमा देवी, विवेक, राहुल, हिमांशु, कमल, प्रेमपाल, सोमवती, गौरव, राजवती, रिया, खुशी, लवी, रितिक, रानी, सिया, सुनीता और पावेंद्र शामिल हैं।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: गौलापार में आधी रात सड़क हादसा, आईटीआई छात्र की मौत

चालक तेज गति से चला रहा था पिकअप
पिकअप में सवार श्रद्धालुओं ने बताया कि चालक तेज गति से वाहन चला रहा था। आमडंडा से जब पिकअप गर्जिया मंदिर की ओर जा रही थी, तब गति काफी तेज थी। पिकअप चालक से धीमे चलने को कहा लेकिन वह नहीं माना। रिंगौड़ा मजार मोड़ पर भी पिकअप अनियंत्रित हुई लेकिन तब तो चालक ने संभाल लिया था। लापरवाही के चलते आगे हादसा हो ही गया।

हल्द्वानी – मृत व्यक्ति के नाम से पास करवाया घर का नक्शा, प्राधिकरण ने निरस्त किया भवन का नक्शा

You missed