प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ऋषिकेश के आईडीपीएल खेल मैदान में भाजपा की चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम नरेंद्र मोदी को उत्तराखंड का पारंपरिक वाद्य यंत्र हुड़का यानी डमरू भेंट किया,जिसे पीएम मोदी ने पूरी तन्मयता के साथ बजाया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह तमाम वीडियों सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर किया है।
पीएम मोदी ने ऋषिकेश में बाबा केदार का आह्वान करने के साथ उत्तराखंड की संस्कृति को दर्शाने वाला वाद्ययंत्र हुड़का (डमरू) बजाकर अभिनंदन स्वीकार किया। पीएम मोदी ने पूरी तन्मयता से डमरू पर थाप दिया,फिर अपना संबोधन शुरू किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज मैं बाबा केदार और बदरीनाथ के चरणों में हूं। वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देव आह्वान में प्रयुक्त किए जाने वाले पवित्र हुड़के की थाप से आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने आज देवतुल्य जनता के भीतर ‘विकसित भारत : 2047’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए नई ऊर्जा का संचार किया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी के स्वागत के दौरान कहा कि पिछले दस साल में प्रधानमंत्री ने अपने शासनकाल में पूरे देश को अपना परिवार माना. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार का मूल विजन है-विकास. उन्होंने कहा कि ऐसी कल्पना किसी नहीं की होगी कि अयोध्या में कभी भव्य राममंदिर बनेगा। प्रधानमंत्री मोदी का हमारे राज्य से विशेष लगाव है। उनके नेतृत्व में उत्तराखंड देश का नंबर वन राज्य बनने की ओर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ही हम उत्तराखंड में यूसीसी लागू किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कि पीएम नरेंद्र मोदी जी ने 140 करोड़ देशवासियों को अपना परिवार मानकर अपने जीवन का एक-एक पल भारत माता को समर्पित किया है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हम उत्तराखण्ड को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं। जहां हम सभी प्रदेशवासियों को समान अधिकार देने की बात कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस पार्टी तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि 19 अप्रैल को उत्तराखण्ड की जनता कमल का बटन दबाकर 5 सीटों पर भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजय बनाने जा रही है। सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, आओ फिर से मोदी को चुनते हैं।