खबर शेयर करें -

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों अपने अमेरिकी दौरे पर हैं… इस दौरान उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति को लंबे दाने के लिए प्रसिद्ध उत्तराखण्ड राज्य में खेती किए जाने वाले चावलों यानी बासमती राइस को उपहार के रूप में दिया। उत्तराखंड में उगाया जाने वाला बासमती चावल अपनी सुगंध और स्वाद के लिए प्रसिद्ध है।

उत्तराखंड में बढ़ता लव जिहाद – श्रीनगर में बेटा और पिता धर्मांतरण कानून में गए जेल, हरिद्वार में एक अन्य आरोपी की तलाश जारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों अपने अमेरिकी दौरे पर हैं… इस दौरान उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति को लंबे दाने के लिए प्रसिद्ध उत्तराखण्ड राज्य में खेती किए जाने वाले चावलों यानी बासमती राइस को उपहार के रूप में दिया। उत्तराखंड में उगाया जाने वाला बासमती चावल अपनी सुगंध और स्वाद के लिए प्रसिद्ध है। गौरतलब है कि यह चावल करीब 19वीं सदी में अफगानिस्तान के कुनार प्रांत से भारत पहुंचा था।

मुख्यमंत्री धामी ने ट्वीट कर जताया पीएम मोदी का जताया आभार

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस बारे में अपने ट्विटर हैंडल से जानकारी साझा की है। मुख्यमंत्री धामी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि पीएम नरेंद्र मोदी का उत्तराखण्ड के प्रति विशेष लगाव है और आज उन्होंने देवभूमि के किसानों और प्रदेशवासियों को गौरवान्वित महसूस कराते हुए यहां उत्पादित लंबे चावल व उत्तराखण्ड को वैश्विक रूप से एक नई पहचान दी है। उन्होंने समस्त प्रदेशवासियों की ओर से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार भी व्यक्त किया।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी को पीएम मोदी ने दिए ये खास उपहार

पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडन को उत्तराखंड में पैदा हुए लंबे चावल का उपहार दिया। बता दें कि पीएम द्वारा दिए गए उपहार बॉक्स में गौदान, भूदान, तिलदान, राजस्थान में हस्तनिर्मित, 24कैरेट शुद्ध और हॉलमार्क वाला सोने का सिक्का हिरण्यदान (सोने का दान), रौप्य दान (चांदी का दान), लवंदन (नमक दान), गणेश जी महाराज की मूर्ति, दीपक, पंजाब का घी है, झारखंड का फेमस टसर रेशम का कपड़ा, उत्तराखंड में उत्पादित लंबे दाने वाला चावल और महाराष्ट्र का गुड़ जैसे उत्पाद शामिल हैं।