खबर शेयर करें -

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी हल्दूचौड़ प्रभारी सोमेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ रेलवे स्टेशन लालकुआं के निकट चेकिंग कर रहे थे, तभी नगीना कॉलोनी ठोकर के पास एक व्यक्ति को शक होने पर जब पुलिस पार्टी ने उसे रोका और तलाशी ली तो पुलिस टीम को उसके कब्जे से एक तमंचा बरामद कर लिया, पकड़े गए व्यक्ति की पहचान शब्बीर अहमद पुत्र स्वर्गीय कल्लन निवासी नगीना कॉलोनी बंगाली कॉलोनी थाना लालकुआं उम्र 59 वर्ष के रूप में हुई, पुलिस ने उसे विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया, गस्ती टीम में हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी सोमेन्द्र सिंह, कांस्टेबल चंद्रशेखर मल्होत्रा आदि थे।
इधर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा ने बताया कि पकड़ा गया शब्बीर शातिर अपराधी है, वह दो हत्याओं एवं प्राणघातक हमला करने सहित लगभग 7 मुकदमों में 20 साल की सजा काटकर आ चुका है, परंतु इसके बावजूद उसकी अपराधिक गतिविधियां बदस्तूर जारी है, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया हैं।

अभियुक्त शब्बीर अहमद पुत्र कल्लन का आपराधिक इतिहास:-

1- मुकदमा अपराध संख्या:- 335/94 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट
2- मुकदमा अपराध संख्या:- 648/98 धारा 25 आर्म्स एक्ट
3- मुकदमा अपराध संख्या:- 298/99 धारा 307 भादवि
4- मुकदमा अपराध संख्या:- 465/2000 धारा 307,332,354भादवी
5- मुकदमा अपराध संख्या:-465/2000 धारा 3/4 गुण्डा Act
6- मुकदमा अपराध संख्या:-686/2001 धारा 302/201 भादवि
7- मुकदमा अपराध संख्या:- 756/201 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट

नहीं थम रहीं हे जिले में चोरी की वारदात, हल्द्वानी में दुकान और घर में चोरों ने लगाई सेंध

गिरफ्तारी टीम में
1- उप निरीक्षक सोमेंद्र सिंह चौकी प्रभारी हल्दुचौड़
2- का0 चंद्रशेखर मल्होत्रा

नोट- श्री पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा उपरोक्त टीम के उत्साहवर्धन हेतु ₹2500/- का नगद इनाम देने की घोषणा की गई है।
मीडिया सेल हल्द्वानी
जनपद नैनीताल

You missed