खबर शेयर करें -

पुलिस ने 1.4 किलो चरस के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। वह हरियाणा का रहने वाला है। आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया है

पुलिस के अनुसार बीती छह मार्च को चौकी हैड़ाखान के गेट के पास चैकिंग कर रहे थे। कुछ समय बाद एक व्यक्ति ओखलढुंगा बजार की ओर से हमारी ओर आता दिखाई दिया। जिसके कंधे में काले रंग का बैग टंगा हुआ था। पुलिस को देखकर वह सपकपा गया और नजर बचाते हुए तेजी के साथ वहां से जाने लगा। शक होने पर पुलिस ने उसे रोका तो वह भागने का प्रयास करने लगा।

यह भी पढ़ें -  🚨 SDM विकास चंद्रा और पत्नी भीषण सड़क हादसे में गंभीर घायल! 🚑 कार कई बार पलटी 😱

पुलिस ने तेजी से दौड़कर उसे पकड़ लिया। जब उससे पूछा कि वह बैग में क्या वह सपकपाने लगा। बाद में पुलिस ने शक होने पर बैग की तलाशी ली तो बैग में कपड़ों के नीचे से एक कैरी बैग रखा था। जब उसे खोला तो उसके अंदर चरस बरामद हुई। आरोपी ने अपना अनिल कुमार (48) निवासी ग्राम/पोस्ट देहरा थाना समालखा जिला पानीपत हरियाणा बताया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड आपदा: पीएम मोदी के दौरे की संभावना, राज्य ने केंद्र से मांगी 5702 करोड़ की सहायता

आरोपी ने बताया कि वह यह चरस सोबन सिंह निवासी ग्राम टीमर खनस्यू से लाया है। वह टैक्सी से हल्द्वानी की ओर था लेकिन रास्ते में उसे पता चला कि हैड़ाखान के पास पुलिस चैकिंग कर रही है इसलिए वह पैदल उतरकर हल्द्वानी की ओर आने लगा था।

तौलने में पता चला कि चरस का कुल वजन 1.404 किलो है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी गई। पुलिस टीम में काठगोदाम थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट, चौकी प्रभारी हैड़ाखान एसआई देवेंद्र सिंह राणा, अमर सिंह व दया किशोर रहे।

यह भी पढ़ें -  🌕✨ साल का आख़िरी चंद्र ग्रहण आज रात! 🔴 'ब्लड मून' से नहाएगा आसमान, 7 सितंबर को दिखेगा अद्भुत नज़ारा 🚨

चरस के साथ आरोपी पकड़ा

बनभूलपुरा पुलिस ने चरस के साथ आरोपी को पकड़ा है। पुलिस के अनुसार तीनपानी रोड पर चैकिंग के दौरान नईम शाह निवासी इंद्रानगर के पास से 199.15 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी के ऊपर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

By Editor