काठगोदाम पुलिस ने सख्त चेकिंग अभियान चलाते हुए तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में अवैध देसी शराब बरामद की है और एक्साइस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट ने बताया कि अलग-अलग मामलों में कुल 14 बोतल और 105 पव्वे देसी शराब बरामद की गई है।
🔹 पहला मामला: चंदन राम (निवासी नवाड खेड़ा, गौलापार) को स्टेडियम और गौलापुल के बीच 14 बोतल देसी शराब के साथ पकड़ा गया।
🔹 दूसरा मामला: श्याम आर्य (निवासी बेड़ीखत्ता, जवाहर ज्योति, दमुआढूंगा) को मित्र कॉलोनी तिराहा के पास 53 पव्वे देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
🔹 तीसरा मामला: दिनेश कुमार (निवासी कुमाऊं कॉलोनी, नंद बिहार, दमुआढूंगा) को काठगोदाम से 52 पव्वे देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
इस अभियान में एसआई नीतू सिंह, एसआई अरुण सिंह राणा, एएसआई बीना दोसाद, कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह, प्रेम प्रकाश, भुवन चंद्र, बसंत कुमार और अशोक रावत शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि ऐसे अवैध धंधों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।


