खबर शेयर करें -

देहरादून: शहर के कोतवाली डालनवाला क्षेत्र के अंतर्गत राजपुर रोड पर एयर फोर्स ऑफिसर्स मेस के पास एक व्यक्ति का संदिग्ध परिस्थिति में सड़क किनारे पेड़ से लटका शव मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति को नीचे उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया गया. पुलिस द्वारा घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे को चेक करने पर जानकारी मिली कि मृतक घटनास्थल पर अकेला ही था. पुलिस द्वारा घटना के संबंध में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें -  🔥 हल्द्वानी में बड़ी कार्रवाई! वनभूलपुरा हिंसा मामले में गिरफ्तार 21 आरोपी जमानत पर रिहा — सुरक्षा एजेंसियों की सख़्त निगरानी जारी

जानकारी के मुताबिक, देर रात कोतवाली डालनवाला को राजपुर रोड पर एयर फोर्स ऑफिसर्स मेस के पास एक व्यक्ति के नग्न अवस्था के सड़क किनारे पेड़ से लटके होने की सूचना मिली. सूचना मिलने के बाद कोतवाली डालनवाला पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस द्वारा व्यक्ति को नीचे उतारकर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित किया गया.

यह भी पढ़ें -  🐻 भालू हमलों पर बड़ी कार्रवाई! गंभीर घायलों को मिलेंगे 10 लाख तक, स्कूल टाइम बदलने की मांग — वन विभाग का बड़ा प्रस्ताव जारी 🚨🌲

पुलिस द्वारा घटनास्थल की जांच पड़ताल करने पर मृतक के संबंध में आसपास के लोगों से जानकारी ली. इस दौरान पता चला कि मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त था, जो अक्सर केवल गमछा पहनकर नग्न अवस्था में ही सड़क पर घूमता रहता था. घटना से पहले भी एक व्यक्ति द्वारा रात में मृतक को गमछा लपेटकर उस पेड़ के आसपास घूमते हुए देखा गया था.

यह भी पढ़ें -  🚨 BREAKING: उत्तराखंड में 15 दिसंबर से बढ़ेगी शराब की कीमतें! पव्वे पर ₹10, बोतल पर ₹40 और विदेशी शराब पर ₹100 तक महंगी 🍾💸

कोतवाली डालनवाला प्रभारी मनोज मैनवाल ने बताया आस पास के लोगों से पूछताछ और प्राथमिक जांच में प्रथमदृष्टया मृतक द्वारा खुद जीवन लीला समाप्त करना प्रतीत हो रहा है. पुलिस द्वारा घटना के सभी संभावित पहलुओं की विस्तृत जांच की जा रही है. साथ ही मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad