खबर शेयर करें -

हल्द्वानी और आसपास के पर्यटन स्थलों पर वीकेंड के दौरान भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए पुलिस ने 29 और 30 मार्च के लिए विशेष डायवर्जन प्लान लागू किया है।

🔹 भारी वाहनों पर पाबंदी:

  • सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक भारी वाहनों का यात्रा रूट पर प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
  • आवश्यक सेवा से जुड़े वाहनों (सब्जी, फल, ईंधन, गैस, दूध आदि) का संचालन दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।
यह भी पढ़ें -  आनंद बर्द्धन बने उत्तराखंड के मुख्य सचिव:शासन की ओर से आदेश जारी किए गए, एक अप्रैल से पदभार ग्रहण करेंगे

🔹 रूट डायवर्जन:

  • कालाढूंगी रोड से पर्वतीय क्षेत्र जाने वाले भारी वाहन ऊंचापुल तिराहा से चौफला चौराहा तक सड़क के किनारे रोके जाएंगे।
  • तीनपानी, मंडी, टीपी नगर से पर्वतीय क्षेत्र जाने वाले वाहन गौलापार, गौलापुल से पहले आरटीओ फिटनेस सेंटर के पास रोके जाएंगे।
  • चोरगलिया रोड से पर्वतीय क्षेत्र जाने वाले भारी वाहन खेड़ा चौराहा के पास रोके जाएंगे।
  • पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी आने वाले भारी वाहनों को जिले की सीमा पर सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक रोका जाएगा।
  • भीमताल से आने वाले भारी वाहनों को अमृतपुर मोड़ पर पार्क कराया जाएगा।
  • रविवार को दोपहर 3 बजे के बाद नैनीताल और भवाली से मैदानी क्षेत्रों को जाने वाले सभी पर्यटक वाहन और मालवाहक वाहन नंबर वन बैण्ड और रूसी बाईपास द्वितीय से कालाढूंगी मार्ग के जरिए भेजे जाएंगे।
  • रोडवेज और केएमओयू बसें अपने निर्धारित रूट से संचालित होंगी।
यह भी पढ़ें -  पानी की बर्बादी का आरोप लगाकर दुकानदार से मारपीट, चार पर केस दर्ज

 

🚦 यात्रियों से अनुरोध: यात्रा के दौरान नए डायवर्जन प्लान का पालन करें और किसी भी असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।