खबर शेयर करें -

हरिद्वार पुलिस ने बीएसएफ (बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स) जवान के पिता कंवरपाल की हत्या का खुलासा कर दिया. पुलिस ने इस मामले के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी को शक था कि कंवरपाल की तांत्रिक क्रियाओं के कारण उसके बेटे की मौत हुई है. इसीलिए आरोपी ने कंवरपाल की हत्या की है. ये पूरा मामला रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली के टोडा कल्याणपुर गांव का है.

पुलिस ने बताया कि गुरुवार 24 जुलाई की रात रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि टोडा कल्याणपुर गांव निवासी कंवरपाल (60 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय कृपा नाम के एक व्यक्ति की किसी ने हत्या कर दी है. इस सूचना पर तत्काल रुड़की सीओ नरेंद्र पंत और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची.

यह भी पढ़ें -  🌱 हल्दुचौड़ में हरा क्रांति: 200 औषधीय-फलदार पौधों का वितरण, पर्यावरण योद्धा सम्मान से नवाज़े गए डॉ. मदन बिष्ट 🌳✨

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की और वारदात स्थल से साक्ष्य एकत्र किए. इसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि मृतक के शरीर पर चाकुओं से कई वार किए गए थे. इसके अलावा मृतक का हाथ भी कटा हुआ था.

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो ओमी और उसके कुछ साथियों का नाम सामने आया. वहीं, मृतक कंवरपाल के बेटे ने भी पुलिस को तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. इसके बाद पुलिस की अलग-अलग टीमों को आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए लगाया गया.

यह भी पढ़ें -  🛑 धामी सरकार का मास्टरस्ट्रोक! अग्निवीरों को 10% आरक्षण, पुलिस से लेकर वन दरोगा तक खुलेंगे बड़े अवसर 🚨

पुलिस आरोपी की धरपकड़ में लगी हुई थी कि तभी आरोपी ओमवीर उर्फ ओमी (53 वर्ष) निवासी टोडा कल्याणपुर ने खुद थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू को भी बरामद किया.

पुलिस पूछताछ में आरोपी ओमवीर ने बताया कि कुछ साल पहले उसके बेटे की मौत हो गई थी. ओमवीर को शक था कि उसके बेटे की मौत में कंवरपाल का हाथ है. क्योंकि कंवरपाल तांत्रिक क्रिया कर यह काम किया करता था. हत्या से दो दिन पहले ओमवीर और कंवरपाल का इसी बात को लेकर झगड़ा भी हुआ था. हालांकि तब मामला शांत हो गया था, लेकिन ओमवीर अपने बेटे की मौत के लिए कंवरपाल को जिम्मेदार मानता था. इसीलिए ओमवीर ने कंवरपाल को मारने का प्लान बनाया.

  • पुलिस ने बताया कि प्लान के मुताबिक आरोपी ओमवीर ने काली माता मंदिर से गांव जाने वाले रास्ते पर कंवरपाल को पकड़ा. इसके बाद ओमवीर ने चाकू से कंवरपाल पर कई वार किए, जिससे कंवरपाल लहूलुहान हो वहीं गिर गया. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है.