उत्तराखंड के रामनगर में कोसी नदी में अचानक जल स्तर बढ़ने के कारण चार लोग यहां फसं गए। पुलिस और अग्निशमन दल द्वारा चारों लोगों को बचाया जा सका।
उत्तराखंड कांग्रेस ने जारी की जिला और महानगर अध्यक्षों की सूची, जानिए कौन कौन बनाये गए अध्यक्ष
उत्तराखंड के रामनगर में कोसी नदी में अचानक जल स्तर बढ़ने के कारण चार लोग यहां फसं गए। पुलिस और अग्निशमन दल द्वारा चारों लोगों को बचाया जा सका। उत्तराखंड में शुक्रवार को मौसम बदला और प्रदेशभर में बारिश शुरू हो गई। अभी तक बारिश का सिलसिला जारी है।
जलस्तर बढ़ने से जहां कोसी नदी में चार लोग फंस गए वहीं भारी बारिश के बाद रामनगर के टेढ़ा गांव के तिलमठ मंदिर के पास एक बस बरसाती नाले में बह गई और पलट गई। बस के बहते ही वहां चीख पुकार मच गई। यात्री बस के बहते ही किसी तरह उसके ऊपर चढ़ गए।
लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। तब पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम ने सभी यात्रियों को सकुशल बस से बाहर निकाला। गनीमत रही कि किसी भी यात्री को गंभीर चोटें नहीं आई। सभी को तिलमठ मंदिर में ले जाया गया।
एक अप्रैल से लागू होंगी नई बिजली की दरें, उपभोक्ताओं को झटका..9.64 फीसदी महंगी हुई बिजली,
तहसीलदार विपिन चंद्र पंत ने बताया कि बस दोपहर करीब ढाई बजे रामनगर से डोन परेवा के लिए निकली थी। लगातार हो रही बारिश से बरसाती नाला अचानक उफान पर आ गया और बस अनियंत्रित होकर पहले बही फिर पलट गई।
वहीं, मसूरी में कैम्पटी रोड के पास भारी भरकम पुश्ता गिरने से कई गाड़ियां मलबे के नीचे दब गई है। जानकारी के अनुसार, पुश्ता गिरने से तीन वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं जबकि दो अन्य वाहनों को भी नुकसान हुआ है।
उधर, मौसम विज्ञान केंद्र ने खराब मौसम को लेकर ओरेंज अलर्ट जारी किया है। राज्य में अगले 24 घंटे के दौरान बारिश, बर्फबारी, ओलावृष्टि और बिजली गिरने के आसार हैं।
बुलेटिन के अनुसार, कुमाऊं मंडल में बागेश्वर, पिथौरागढ़ के 3500 मीटर से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। इसके अलावा 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकतीं हैं।