खबर शेयर करें -

पुलिस ने गोदाम से कुछ पुराने पटाखे बरामद किए हैं। कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्या पाल ने बताया कि गोदाम से कुछ पुराने और खराब पटाखे बरामद हुए हैं। मामले की जांच की जा रही है।

रुड़की में सोमवार को पटाखा फैक्टरी में आग लगने से हुए हादसे के बाद पुलिस ने मंगलवार को एक पटाखा गोदाम में छापामारी की। पुलिस को सूचना मिली थी कि गोदाम में अवैध तरीके से पटाखे रखे हुए हैं।

जिसके बाद पुलिस गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पश्चिमी अंबर तालाब स्थित एक गोदाम पहुंची। पुलिस ने गोदाम से कुछ पुराने पटाखे बरामद किए हैं। कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्या पाल ने बताया कि गोदाम से कुछ पुराने और खराब पटाखे बरामद हुए हैं। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  पिछले एक साल से काठगोदाम में नकली पुलिस वाला बनकर रह रहा था युवक - पकड़ा गया तो थानाध्यक्ष को धमकाया, बोला-अभी बात कराता हूं एसपी से

नहीं थम रहा है भूकंप का सिलसिला, सोमवार देर रात 6.4 तीव्रता के भूंकप के तेज झटके किए गए महसूस,

अवैध पटाखा फैक्टरी के बराबर के मकान से भारी मात्रा में पटाखे बरामद

वहीं, अवैध  पटाखा फैक्टरी के बराबर के एक मकान से भी पुलिस ने भारी मात्रा में पटाखे बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि कारोबारी ने चोरी-छिपे मकान में पटाखे रखे हुए थे। पुलिस पटाखों को लेकर मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, छाएंगे काले बादल, बौछारें बढ़ाएगी ठिठुरन!

21 फरवरी 2023, आज का राशिफल: मंगलवार के दिन वृश्चिक राशि वालों को करियर-कारोबार में सफलता मिलेगी, जानें सभी राशियों का हाल

चार लोगों की हुई थी मौत

बता दें कि सोमवार सुबह मोहल्ला कानूनगयान स्थित एक पटाखा फैक्टरी में आग लग गई थी। आग में दो नाबालिग सहित चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में कारोबारी और उसके भतीजे के खिलाफ देर रात मुकदमा भी दर्ज कर लिया।

यह भी पढ़ें -  सवारी लेकर आ रहे टुकटुक की लालकुआं से नगला की ओर जा रही कार से सीधी टक्कर, पांच घायल..एक की हालत गंभीर

पुलिस ने मंगलवार की सुबह फैक्टरी के आस-पास एक मकान में तलाशी ली तो भारी मात्रा में पटाखे बरामद हुए। बताया जा रहा है कि पुलिस पटाखों को पिकअप में भरकर ले गई। एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

महिला विश्व कप – पाकिस्तान की हार से टीम इंडिया को मिल हैं टी20 वर्ड कप सेमीफइनल में मौका