खबर शेयर करें -

देहरादून: राजधानी देहरादून के क्लेमेनटाउन क्षेत्र में सोमवार दो दिसंबर को फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला. डाट काली माता मंदिर टनल के पास चेकिंग कर रहे पीआरडी जवान को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया. बताया जा रहा है कि कार सहारनपुर से देहरादून की तरफ जा रही थी. हादसे के बाद ड्राइवर ने यूटर्न लिया और कार समेत सहारनपुर की ओर फरार हो गया.

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और तत्काल घायल पीआरडी जवान को हॉस्पिटल लेकर गई, लेकिन डॉक्टर ने पीआरडी जवान को मृत घोषित कर दिया. राज्य कर अधिकारी सचल दल कुन्दन सिंह तोमर की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात कार सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी कार चालक की तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें -  😱 ससुराल वालों की हैवानियत! पत्नी-बच्चों को अगवा कर मांगी 12 लाख की फिरौती, कोर्ट में पहुंचा पति

राज्य कर अधिकारी सचल दल कुन्दन सिंह तोमर की तहरीर के मुताबिक वो अपनी टीम के साथ सोमवार दो दिसंबर सुबह को माता मंदिर टनल के पास चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान सहारनपुर की ओर से आई HR नम्बर की तेज रफ्तार काले रंग की कार ने सड़क से हटकर खड़े पीआरडी जवान 35 वर्षीय जंग बहादुर निवासी प्रीतम रोड देहरादून हाल तैनाती राज्य सचल दल आशारोड़ी को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

यह भी पढ़ें -  🌱 हल्दुचौड़ में हरा क्रांति: 200 औषधीय-फलदार पौधों का वितरण, पर्यावरण योद्धा सम्मान से नवाज़े गए डॉ. मदन बिष्ट 🌳✨

जंग बहादुर को टक्कर मारने के बाद कार सवार वापस सहारनपुर की ओर भाग गया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को निजी हॉस्पिटल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें -  💸 देहरादून एयरपोर्ट घोटाला! 232 करोड़ गबन का आरोपी बोला– "पैसा शेयर मार्केट में लगा दिया" 🤯

थाना क्लेमेन्टटाउन प्रभारी दीपक धारीवाल ने बताया कि कुन्दन सिंह तोमर राज्य कर अधिकारी सचल दल आशारोड़ी की तहरीर पर 140/24, धारा 106/281 BNS के तहत अज्ञात कार सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad