खबर शेयर करें -

देहरादून: राजधानी देहरादून के क्लेमेनटाउन क्षेत्र में सोमवार दो दिसंबर को फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला. डाट काली माता मंदिर टनल के पास चेकिंग कर रहे पीआरडी जवान को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया. बताया जा रहा है कि कार सहारनपुर से देहरादून की तरफ जा रही थी. हादसे के बाद ड्राइवर ने यूटर्न लिया और कार समेत सहारनपुर की ओर फरार हो गया.

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और तत्काल घायल पीआरडी जवान को हॉस्पिटल लेकर गई, लेकिन डॉक्टर ने पीआरडी जवान को मृत घोषित कर दिया. राज्य कर अधिकारी सचल दल कुन्दन सिंह तोमर की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात कार सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी कार चालक की तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में दिव्यांग गैंगरेप मामला, ई रिक्शा चालक सहित दो आरोपी अरेस्ट

राज्य कर अधिकारी सचल दल कुन्दन सिंह तोमर की तहरीर के मुताबिक वो अपनी टीम के साथ सोमवार दो दिसंबर सुबह को माता मंदिर टनल के पास चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान सहारनपुर की ओर से आई HR नम्बर की तेज रफ्तार काले रंग की कार ने सड़क से हटकर खड़े पीआरडी जवान 35 वर्षीय जंग बहादुर निवासी प्रीतम रोड देहरादून हाल तैनाती राज्य सचल दल आशारोड़ी को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

यह भी पढ़ें -  शांतिपूर्ण रही महापंचायत...टी राजा बोले- उत्तराखंड को लव व लैंड जिहाद से बचाने के लिए एक हो जाएं

जंग बहादुर को टक्कर मारने के बाद कार सवार वापस सहारनपुर की ओर भाग गया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को निजी हॉस्पिटल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें -  गौला नदी में जलमग्न होंगे 6 गांव, जमरानी परियोजना में 1100 परिवार होंगे विस्थापित

थाना क्लेमेन्टटाउन प्रभारी दीपक धारीवाल ने बताया कि कुन्दन सिंह तोमर राज्य कर अधिकारी सचल दल आशारोड़ी की तहरीर पर 140/24, धारा 106/281 BNS के तहत अज्ञात कार सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.