प्रधानमंत्री मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इसी कड़ी में आज कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी मायावती आश्रम पहुंचे. जहां उन्होंने पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों और व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 11 व 12 नवंबर का पिथौरागढ़ और चंपावत दौरा प्रस्तावित है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के कार्यक्रम का प्रभारी कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को बनाया गया है. ऐसे में मंत्री गणेश जोशी बुधवार को चंपावत जनपद के लोहाघाट पहुंचे. जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर लोहोघाट में अद्वैत आश्रम, मायावती का निरीक्षण कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से सम्बंधित सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया.गणेश जोशी ने कहा यह स्थान बहुत ही रमणीक है. यहां पर स्वामी विवेकानंद ने मेडिटेशन किया था. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी अगर यहां आएंगे तो निश्चित ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को यहां से एक अलग ऊर्जा मिलेगी. यह आश्रम स्वामी विवेकानंद की यादों और विचारों का केंद्र बिंदु है.स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन को समझने और उनके बताये हुए मार्ग के बारे में जानने की तम्मना रखने वालों के लिए अद्वैत आश्रम मायावती एक अदभुत स्थान है. मायावती आश्रम अपनी नैसर्गिक सौन्दर्य और एकांतवास के लिए प्रसिद्द है. बुरांस, देवदार, बांज और चीड आदि के जंगलों के बीच बसा यह आश्रम ना सिर्फ उत्तराखंड बल्कि देश और विदेश के अनेकों शांति और सौन्दर्य प्रेमी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है.
इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने चम्पावत में भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में पहुंच 12 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे के संबंध में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. गणेश जोशी ने पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी के जनपद में आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता करने की भी अपील की. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है. जब भी वह उत्तराखंड आते है कुछ न कुछ उत्तराखंडवासियों को देकर जाते हैं. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनपद में आगमन को लेकर हर एक उत्तराखंड वासी उत्साहित है. बैठक को बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष बलवंत सिंह भौर्याल ने भी संबोधित किया.