खबर शेयर करें -

 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करते हुए देहरादून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह भारत की अविश्वसनीय खेल प्रतिभा का उत्सव है और देश भर के एथलीट्स की भावना को दर्शाता है।

उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सूबे के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें -  जेल में होगी नैनीताल दुग्ध संघ की बोर्ड बैठक, दुष्कर्म और पॉक्सो केस में बंद हैं दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा

38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन मंगलवार को देहरादून के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हुआ। कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के लिए हल्द्वानी शहर मे जगह-जगह स्क्रीन लगाई गई थी। शहर के तिकोनिया चौराहे, मिनी स्टेडियम के बाहर, नैनीताल रोड स्थित शहीद पार्क,

यह भी पढ़ें -  उत्तरकाशी में बुजुर्ग महिला और 4 मवेशियों की आग से झुलसने से मौत, आशियाना उजड़ने से बिलख रहे लोग

कुसुमखेड़ा चौराहा और गौलापार के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्पोर्ट्स कांपलैक्स में स्क्रीन लगाई गई थी। जिस दौरान लोगों ने देहरादून में हुए भव्य कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा। शहीद पार्क में जिला प्रशासन के अधिकारियों और नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने भी कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा। पार्क में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए मोमबत्तियां भी जलाई गई थी। साथ ही राष्ट्रीय खेलों को लेकर नगर निगम की ओर से नरीमन चौराहे पर कुमाऊंनी संस्कृति की कलाकृतियों से दीवारों को सजाया गया है। राष्ट्रीय खेलों को लेकर पूरा शहर अपनी भव्यता दर्शा रहा है।