खबर शेयर करें -

लाल कुआं में अतिक्रमण पर चला रेलवे का पंजा, 40 वर्ष पुराना धर्म कांटा हुआ मटिया मेट, अतिक्रमण की जद में आ रही पक्की इमारत को भी किया नेस्तनाबूद

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत लालकुआं स्टेशन के पुनर्विकास की परिधि में आ रहे अतिक्रमण पर आज रेलवे का पंजा चल ही गया निर्धारित अवधि तक अतिक्रमण खुद हटाए जाने की समय सीमा समाप्त होने के बाद आज सुबह से रेलवे ने अपनी फोर्स के साथ-साथ स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग लेकर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जिसको लेकर के नगर के व्यापारियों में जबरदस्त आक्रोश दिखाई दिया व्यापारियों के बढ़ते आक्रोश तथा बढ़ती भीड़ को देखते हुए किसी भी प्रकार के अराजकता से निपटने के लिए रेलवे तथा स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन द्वारा व्यापक बंदोबस्त किए गए थे व्यापारी अलग-अलग इकट्ठा होकर के विरोध जता रहे थे लेकिन घंटी कौन गले में बांधे की तर्ज पर कोई भी अग्रिम मोर्चे पर जाने को तैयार नहीं दिखाई दे रहा था कि इस बीच युवा कांग्रेस नेता भुवन पांडे तथा पीयूष मिश्रा ने व्यापारियों की ओर से मोर्चा संभाला तथा जोरदार दलीलें दी गई नेता द्वय ने कहा कि रेलवे का फरमान व्यापारियों का उत्पीड़न करने वाला रवैया है रेलवे बार-बार अलग-अलग दावे कर व्यापारियों का मानसिक उत्पीड़न कर रहा है बहरहाल अंत में एक निश्चित सीमा तक ही अतिक्रमण हटाए जाने पर मामला जैसे तैसे शांत हुआ इसके बाद रेलवे द्वारा उसकी परिधि में आने वाले लगभग 40 वर्ष पुराने धर्म कांटे को अतीत के पन्ने में दफन कर दिया और एक पक्की इमारत को भी निश्चित दायरे तक जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त किया गया रेलवे की इस कार्रवाई से अब नगर के व्यापारियों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ दिखाई देने लगी हैं तथा वह अब ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से भयभीत नजर आ रहे हैं इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी संगीता तहसीलदार मनीषा बिष्ट रजिस्ट्रार कानूनगो मोहित बोरा राजस्व निरीक्षक लक्ष्मी नारायण यादव प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा समेत बड़ी संख्या में पुलिस एवं प्रशासन के अलावा रेलवे फोऔर्स के लोग मौजूद रहे विरोध प्रदर्शन करने वाले मुख्य लोगों में भुवन पांडे पीयूष मिश्रा के अलावा पूर्व चेयरमैन पवन चौहान कांग्रेस नेता रविशंकर तिवारी जगदीश चंद्र अग्रवाल दीवान सिंह बिष्ट सुरेंद्र लोटनी सरदार गुरदीप सिंह अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरेंद्र बोरा समेत अनेकों लोग मौजूद रहे

यह भी पढ़ें -  मरचूला बस हादसे में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले एंबुलेंस चालक द्वारा पैसे की मांग करने पर लाइसेंस सस्पेंड