mausam
खबर शेयर करें -

मौसम शानदार है. मौसम विभाग ने 3,500 मीटर या इससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी का अनुमान जताया है. तीन जिलों में हल्की बारिश हो सकती है.

उत्तराखंड में गुरुवार को मौसम का मिजाज बदला हुआ दिखाई देगा. अधिकतर जनपदों में मौसम साफ रहेगा, लेकिन कुछ समय के लिए आसमान में बादल छाए रहने की भी संभावना है. उधर राज्य के तीन जनपदों में हल्की बारिश और बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है.

आज ऐसा रहेगा मौसम:

उत्तराखंड मौसम विभाग ने गुरुवार को प्रदेश भर के लिए मौसम की भविष्यवाणी करते हुए राज्य भर में मौसम के मिजाज में बदलाव का आकलन किया है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश भर में अधिकतर जगहों पर बारिश होने की उम्मीद नहीं है, लेकिन विभिन्न जिलों में कुछ समय के लिए आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. खास बात यह है कि प्रदेश में 3,500 मीटर या इससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो सकती है.

यह भी पढ़ें -  23 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित, सभी राजकीय और निजी संस्थान रहेंगे बंद

तीन जिलों में बारिश का पूर्वानुमान:

मौसम विभाग ने राज्य के तीन जिलों के लिए भी बारिश का पूर्वानुमान दिया है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जनपदों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी भी हो सकती है. हालांकि इन जिलों में बारिश धीमी रहेगी, लिहाजा मौसम विभाग ने जिलों के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया है.

यह भी पढ़ें -  खनन विभाग की टीम ने रामपुर व बरेली रोड में की ताबड़तोड़ छापेमारी, 12 साॅपस्टोन सीज

मैदान में मौसम साफ रहेगा:

देहरादून समेत मैदानी जिलों में आमतौर पर मौसम साफ रहेगा, लेकिन कुछ समय के लिए आसमान में बादल भी छाए रह सकते हैं. बुधवार को भी प्रदेश भर में बारिश का सिलसिला थमता हुआ नजर आया और अधिकतर क्षेत्रों में मौसम साफ रहा. गुरुवार को देहरादून में मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद जताई है. फिलहाल प्रदेश भर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य के करीब ही चल रहे हैं.

यह भी पढ़ें -  बिंदुखत्ता : सेल्फी प्वाइंट में फोटो खींच कर राजस्व गांव मांग रहे है बिंदुखत्ता के लोग, उत्तरायणी मेलों में आकर्षण का केंद्र बन रहा सेल्फी प्वाइंट

बढ़ेगा तापमान:

उधर दूसरी तरफ मौसम के लगातार साफ रहने के चलते अब तापमान में बढ़ोत्तरी होती हुई भी दिखाई देगी. न केवल अधिकतम बल्कि न्यूनतम तापमान भी बढ़ता हुआ महसूस होगा.