खबर शेयर करें -

मोबाइल इंसान का सबसे बड़ा राजदार बन चुका है। घर से निकलते वक्त अगर मोबाइल भूले तो आधे रास्ते से लौटकर वापस घर जाते हैं। ऐसे में मोबाइल गुम हो जाए तो लोगों को मोबाइल से ज्यादा उसमें मौजूद डेटा की फिक्र होती है।

बावजूद इसके अकसर लोग लापरवाह हो जाते हैं। कुमाऊं में हर साल एक हजार से ज्यादा मोबाइल खोने की शिकायत की जाती है। साइबर पुलिस के आंकड़ों की बात करें तो पिछले साल तक 1500 मोबाइल फोन खोने की लोगों ने पुलिस को शिकायत दी थी। जांच पड़ताल और सर्विलांस के माध्यम से पुलिस ने दिसंबर तक इनमें से 650 मोबाइल फोन बरामद कर उनके स्वामियों के सुपुर्द कर दिए थे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: छोटी सी बात पर हो गया बड़ा विवाद, बड़े भाई ने चाकू मार कर ले ली छोटे भाई की जान

लेकिन अब भी 900 से अधिक मोबाइल फोन गायब हैं, जिनकी ट्रेसिंग की जा रही है। अधिकांश मोबाइल फोन की लोकेशन नैनीताल जिले में आखिरी बार मिली क्योंकि इसके बाद फोन नहीं खुले। अब साइबर पुलिस सर्विलांस और तकनीकी उपकरणों की मदद लेकर छानबीन में जुट गई हैं। पिछली बार बरामद किए मोबाइल पुलिस को बिहार, जम्मू, दिल्ली, उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के अलग-अलग शहरों से मिले थे।

यह भी पढ़ें -  बड़ी खबर (देहरादून) शासन ने किये 10 पुलिस अधिकारियों के स्थानांतरण, इन्हें बनाया गया पुलिस महा निरीक्षक कुमायूं।।

अब पुलिस मोबाइल फोन के आईएमईआई नंबर से इनकी लोकेशन खोज रही है। सीओ साइबर सुमित पांडे ने बताया कि खोये मोबाइल फोन की तलाश पुलिस लगातार करती है। लोकेशन तमाम उपकरणों से ट्रेस की जाती है।

इन उपकरणों की मदद मोबाइल खोजने में ली जाती है:

1. जीपीएस ट्रैकिंग: यदि मोबाइल फोन में जीपीएस सुविधा है, तो पुलिस फोन की लोकेशन ट्रैक कर सकती है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी : नगर में नाले से मिला अज्ञात युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

2. सेल आईडी ट्रैकिंग: पुलिस मोबाइल फोन के सेल आईडी का उपयोग करके फोन की लोकेशन ट्रैक कर सकती है।

3. सेल्युलर नेटवर्क विश्लेषण: पुलिस मोबाइल फोन के सेल्युलर नेटवर्क का विश्लेषण करके फोन की लोकेशन ट्रैक कर सकती है।

4. कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) विश्लेषण: पुलिस मोबाइल फोन के कॉल डिटेल रिकॉर्ड का विश्लेषण कर फोन की लोकेशन ट्रैक कर सकती है।