एसडीएम राहुल शाह की ओर जारी निर्देशों के अनुसार, इन दिनों पर्यटन सीजन में काफी पर्यटक कोसी नदी में नहाने और पिकनिक के लिए आ रहे हैं। जबकि नदी में बरसात के कारण जलस्तर में अचानक परिवर्तन होता है, ऐसे में हादसे की आशंका रहती है। कहा गया है कि कोसी बैराज के आरक्षित वन क्षेत्र में पर्यटक या अन्य व्यक्तियों को नहाने, घूमने और पिकनिक जैसी गतिविधियों को रोकने की कार्रवाई नहीं हो रही है, जिससे जनहानि के साथ वन क्षेत्र, नदी में कूड़ा फैलने, वनाग्नि की आशंका भी रहती है।
एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोसी नदी और उसके आसपास के क्षेत्रों में पर्यटकों और स्थानीय लोगों के आवागन में रोक लगवाएं। सिंचाई विभाग बैराज के आसपास चेतावनी बोर्ड लगवाए। नदी में जल स्तर बढ़ने पर सायरन और लाउडस्पीकर से चेतावनी जारी की जाए।