राजधानी दिल्ली 24 घंटे में तीन हत्याओं से दहल गई है. आरके पुरम में दो सगी बहनों को गोली मार दी गई जिससे उनकी मौत हो गई. वहीं रविवार को डीयू के साउथ कैंपस कॉलेज में एक छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि ये हत्या गर्लफ्रेंड से जुड़े विवाद को लेकर हुई.
हल्द्वानी – सड़क हादसे में पत्नी की मौत, पति ओर बच्चा दोनो सुरक्षित, जानिए पूरी खबर
देश की राजधानी दिल्ली बीते 24 घंटे में तीन हत्याओं से दहल गई है. पहली घटना दिल्ली के आरके पुरम इलाके की है जहां शनिवार देर रात फायरिंग हुई जिसमें दो बहनों की मौत हो गई. वहीं दूसरी घटना रविवार की है. धौलाकुआं क्षेत्र में दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस में आर्यभट्ट कॉलेज में छात्र आपस में ही भिड़ गए, इस बीच एक छात्र पर चाकू से हमला कर दिया गया. इस हमले में छात्र की मौत हो गई.
आरके पुरम में दो सगी बहनों की हत्या
जानकारी के मुताबिक, साउथ वेस्ट दिल्ली के आरके पुरम में दो गुटों में विवाद के बाद शनिवार की देर रात फायरिंग हुई थी. फायरिंग की इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. दबंगों की फायरिंग से पूरा इलाका दहल गया.
इसके बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. इस फायरिंग में दो महिलाओं को गोली लगी थी. इसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान दोनों ही महिलाओं की मौत हो गई है. मृतक महिलाओं में से एक नाम पिंकी और दूसरी का नाम ज्योति था.
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि ये झगड़ा रुपयों के लेन-देन को लेकर हुआ था. हमलावर मुख्य रूप से पीड़िता के भाई के लिए आए थे लेकिन विवाद के दौरान बहनों को गोली लग गई.
पुलिस को सुबह पौने पांच बजे मिली थी कॉल
वहीं इस डबल मर्डर को लेकर पुलिस की ओर से बताया गया है कि इस घटना की कॉल सुबह करीब 4:40 बजे आरके पुरम पुलिस थाने में आई, जिसमें कहा गया कि कुछ लोगों ने अंबेडकर बस्ती में कॉलर की बहनों को गोली मार दी है.
इस कॉल के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि पिंकी और ज्योति को गोली लगी है, उन्हें एसजे अस्पताल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमलावर मुख्य रूप से पीड़िता के भाई के लिए आए थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
CM केजरीवाल ने किया ट्वीट
आरके पुरम इलाके में हुई इस वारदात पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘दिल्ली के लोग अपने आप को बहुत असुरक्षित महसूस करने लगे हैं. जिन लोगों को दिल्ली की कानून- व्यवस्था संभालनी है, वो कानून-व्यवस्था ठीक करने के बजाय पूरी दिल्ली सरकार पर कब्जा करने के षड्यंत्र कर रहे हैं. आज अगर दिल्ली की कानून-व्यवस्था LG के बदले आम आदमी पार्टी की सरकार के अधीन होती तो दिल्ली सबसे सुरक्षित होती. दोनों महिलाओं के परिवारों के साथ हमारी संवेदनाएं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें.’
डीयू कैंपस में खूनी खेल
रविवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस में भी खूनी खेल खेला गया. दरअसल साउथ कैंपस के आर्यभट्ट कॉलेज में एक लड़की के चक्कर में छात्र आपस में ही भिड़ गए, इस बीच एक छात्र पर चाकू से हमला कर दिया गया. इस हमले में छात्र की मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक यह छात्र संडे को क्लास करने के लिए आर्यभट्ट कॉलेज आए थे. कॉलेज के पास ही छात्रों के बीच झगड़ा हुआ, जिसमें एक छात्र के चाकू मार दिया गया. जिस लड़के को चाकू मारा गया, उसका नाम निखिल चौहान है.
इस मर्डर की वजह निखिल की गर्लफ्रेंड को माना जा रहा है. करीब 7 दिन पहले कॉलेज में एक छात्र ने निखिल की प्रेमिका से बदसलूकी की थी. इसके बाद कहासुनी हुई थी और आज दोपहर करीब 12:30 बजे वह अपने 3 साथियों के साथ कॉलेज गेट के बाहर निखिल से मिला और उसके सीने पर चाकू मार दिया.
निखिल चौहान को चरिका पालिका अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके थोड़ी देर बाद ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इस हमले में मारा गया शख्स निखिल चौहान पश्चिम विहार का निवासी था. बताते चलें कि निखिल चौहान की उम्र मात्र 19 साल थी.