खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के हल्द्वानी में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ऐसी बारिश हुई कि 15 साल का रिकॉर्ड टूट गया है। मेघों से बरसी आफत के साथ ही क्षेत्र में 24 घंटे के भीतर 312 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। हल्द्वानी में यह एक दिन में इस मानसून सीजन की सर्वाधिक वर्षा है। इतने वर्षों में कभी भी हल्द्वानी क्षेत्र ऐसी बारिश नहीं हुई है।

उत्तराखंड में पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी क्षेत्रों में भारी बारिश हो रही है। कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में मंगलवार हुई मूसलाधार वर्षा ने जो तबाही मचाई, उसके अंश बुधवार को भी जगह-जगह देखने को मिले। मेघों से बरसी आफत के साथ ही क्षेत्र में 24 घंटे के भीतर 312 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। हल्द्वानी में यह एक दिन में इस मानसून सीजन की सर्वाधिक वर्षा है।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल मस्जिद कब-कब बनीं? कहां से हुई फंडिंग? निर्माण दस्तावेज सरकारी कार्यालयों से गायब, आंख मूंदे बैठा प्रशासन

यही नहीं, इस बारिश ने अगस्त में एक दिन में हुई वर्षा का 15 वर्ष पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, इससे पहले हल्द्वानी क्षेत्र में 20 अगस्त 2008 को 24 घंटे के भीतर सर्वाधिक 212.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई थी। इसके बाद 14 वर्षों में 2018 में एक दिन में 101.02 एमएम बारिश हुई थी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में दो भाइयों में बछिया को लेकर मारपीट, छोटे की हुई मौत, बड़ा भाई गिरफ्तार

सड़कों पर बहने लगी थी गाड़ियां

इसके अलावा इतने वर्षों में कभी भी हल्द्वानी क्षेत्र में अगस्त माह में इतनी भारी वर्षा का मंजर देखने को नहीं मिला। मंगलवार रात को सड़क पर बहते वाहन और दीवारें तोड़कर घरों में घुसा पानी भयावहता को दर्शाता है। इधर, आपदा कंट्रोल रूम की जानकारी के अनुसार, हल्द्वानी के बाद कालाढूंगी क्षेत्र में सर्वाधिक वर्षा रिकॉर्ड की गई।

यह भी पढ़ें -  उधम सिंह नगर पुलिस विभाग में चली तबादला एक्सप्रेस, 28 सब इंस्पेक्टर इधर से उधर, देखें लिस्ट

प्रदेश में नैनीताल जिले में सर्वाधिक वर्षा

मंगलवार सुबह से बुधवार सुबह तक प्रदेश में हुई जिलेवार वर्षा के आइएमडी की ओर से जारी आंकड़ों को देखें तो नैनीताल जिले में सर्वाधिक वर्षा रिकॉर्ड की गई। 24 घंटे के भीतर जिले में कुल 171 एमएम वर्षा रिकॉर्ड की गई।

जिले में क्षेत्रवार 24 घंटे में हुई वर्षा की स्थिति
क्षेत्र – वर्षा (एमएम)

नैनीताल – 100
हल्द्वानी – 312
कोश्याकुटौली – 8.2
धारी – 18.0
बेतालघाट – 9.0
कालाढूंगी – 197.0
रामनगर – 50.0
मुक्तेश्वर – 6.3