खबर शेयर करें -

थाना राजपुर पुलिस एव एसडीआर एफ द्वारा सहस्रधारा नदी से बहती लडकी को किया रेस्क्यू, एक लडकी जो सहस्रधारा नदी किनारे सेल्फी ले रही थी, पैर फिसलने के कारण नदी में बह गयी

यह भी पढ़ें -  लोहाघाट में भीषण हादसा, पैराफिट पर लटकी कार, आगे के टायर टूटकर हुए अलग

आज दिनांक 6/8/23 को सूचना मिली कि एक लडकी जो सहस्रधारा नदी किनारे सेल्फी ले रही थी, पैर फिसलने के कारण नदी में बह गयी।सूचना पर चौकी प्रभारी आई टी पार्क आपदा कन्ट्रोल व एस डी आर एफ को अवगत कराते हुए मय पुलिस बल के तत्काल मौके पर पहुंचे तथा

यह भी पढ़ें -  थराली में बड़ा सड़क हादसा, खाई में गिरी ऑल्टो, दो लोगों की मौत

एस डी आर एफ व थाना राजपुर पुलिस द्वारा रेस्क्यू करते हुए उक्त लडकी को नदी से निकाल कर तत्काल उपचार हेतु 108 सेवा से अस्पताल भेजा गया। जहाँ चिकित्सकों द्वारा लडकी को मृत घोषित किया गया।