खबर शेयर करें -

रामनगर के बेनी बिहार दूल्हेपुरी में रह रहे भोपाल सिंह नाम के व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. बहरहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है.

दिल्ली पुलिस में एएसआई के पद से रिटायर 66 वर्षीय व्यक्ति ने अज्ञात कारणों के चलते आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. वहीं, घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. बहरहाल पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें -  वन विभाग ने शहर के ट्रांसपोर्ट नगर और वीआईपी गेट के 200 से अधिक दुकानों एवं प्रतिष्ठानों में चश्पा किया बेदखली का नोटिस

दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड ASI थे भोपाल सिंह बिष्ट: 

मृतक की पहचान भोपाल सिंह बिष्ट उम्र 66 साल के रूप में हुई है. भोपाल सिंह बिष्ट दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड ASI थे. यहां वह अपने घर पर पत्नी के साथ रहते थे, जबकि उनके बच्चे दिल्ली में रहते हैं. हालांकि आत्महत्या की वजह अबी भी स्पष्ट नहीं हो पाई है.

यह भी पढ़ें -  बच सकती थी 36 यात्रियों की जान? ड्राइवर की इस गलती के कारण 150 फीट गहरी खाई में गिरी बस

मामले की जांच में जुटी पुलिस: 

कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि रामनगर के पिरूमदारा बेनी बिहार द्वितीय निवासी भोपाल सिंह बिष्ट ने अज्ञात कारणों के चलते आत्महत्या कर ली है. आज सुबह जब उनकी पत्नी ने दरवाजा खुलवाने के लिए बाथरूम का दरवाजा खटखटाया, तो भोपाल सिंह ने दरवाजा नहीं खोला. जिसके बाद आसपास के लोगों की मदद से दरवाज़ा तोड़ा गया और फिर इस संबंध में पुलिस को जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही मामले की जांच भी की जा रही है.