खबर शेयर करें -

उत्तर भारत में इस वक्त लगातार भारी बारिश का दौर जारी है. दिल्ली-एनसीआर के पॉश इलाकों से लेकर हिमाचल-उत्तराखंड की सुदूर वादियों में एक ही जैसी स्थिति है. राजधानी दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ रहा है तो वहीं कई इलाकों में सड़कों पर जलभराव है. बारिश के कारण स्कूल बंद हैं तो वहीं यातायात भी प्रभावित हुआ है.

बिन्दुखत्ता – वनाधिकार कानून के दावे पेश करने के नाम पर बिंदुखत्ता की जनता से धोखा कर रही है भाजपा सरकार

उत्तर भारत में लगातार हो रही बारिश पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों तक कहर बनकर बरस रही है. जहां शहरों में जलभराव की स्थिति है तो वहीं पहाड़ों पर बादल फटने से बाढ़ और भूस्खलन से जान पर बन आई है. सड़कें और पुल तेज पानी के बहाव में बह गए हैं. लोग घरों में फंस गए हैं. सड़कों पर इतना पानी है कि कार और दुपहिया वाहन डूब गए हैं. दिल्ली-एनसीआर के पॉश इलाकों से लेकर हिमाचल-उत्तराखंड की सुदूर वादियों में एक ही जैसी स्थिति है. 24 घंटों में लगातार हो रही बारिश ने जन-जीवन को बे-पटरी करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है. कहां क्या घटा है और किस जगह क्या स्थिति है, जानिए पूरी डीटेल

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: परिवार में मारपीट, तमंचा लेकर दौड़ा युवक

17 ट्रेनें की गई हैं कैंसिल
उत्तर भारत में इस वक्त लगातार भारी बारिश का दौर जारी है. इसके मद्देनजर, उत्तर रेलवे ने रविवार को लगभग 17 ट्रेनों को रद्द करने और लगभग 12 और ट्रेनों के रूट डायवर्जन किए हैं. उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि जलभराव के कारण चार स्थानों पर यातायात निलंबित किया गया है. इनमें नोगनवान (अंबाला)-न्यू मोरिंडा के बीच, नंगल बांध और आनंदपुर साहिब के बीच और कीरतपुर साहिब और भरतगढ़ के बीच के खंड शामिल हैं. दिल्ली में 40 साल बाद एक दिन में सबसे अधिक बारिश हुई, जिससे सड़कें और अंडरपास जलमग्न हो गए. कुछ इलाकों में पानी दुकानों और घरों में भी घुस गया. लगातार हो रही बारिश को देखते हुए अफसर एनसीआर से चलने वाली ट्रेनों पर कड़ी नजर रख रहे हैं और पटरियों से पानी निकालने के लिए पंप चलाए जा रहे हैं.

शिमला-कालका ट्रेन सर्विस रद्द, कई ट्रेनों के रूट बदले
“लगातार भारी बारिश के कारण दिल्ली क्षेत्र से ट्रेनों को सुरक्षित रूप से चलाने के लिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है. पटरियों से पानी निकालने के लिए दिल्ली-सब्जी मंडी क्षेत्र और स्टेशन के प्रशिक्षण योग्य क्षेत्र में आठ पंप चलाए जा रहे हैं. ट्रेनें चल रही हैं. उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने कहा, दिल्ली क्षेत्र में स्थिति अभी भी सामान्य है. रद्द की गई ट्रेनों में फिरोजपुर कैंट एक्सप्रेस, अमृतसर सुपर फास्ट एक्सप्रेस, चंडीगढ़ इंटरसिटी एक्सप्रेस और चंडीगढ़ से अमृतसर जंक्शन एक्सप्रेस शामिल हैं. इसके साथ ही जिनका रूट डायवर्ट किया गया है, उनमें मुंबई सेंट्रल से अमृतसर एक्सप्रेस, अमृतसर एक्सप्रेस, दौलतपुर चौक एक्सप्रेस शामिल हैं. खराब मौसम को देखते हुए शिमला-कालका मार्ग पर ट्रेन सेवाएं भी निलंबित कर दी गईं.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: किच्छा के चाचा लाया नशे की खेप, धरा गया इंजेक्शन तस्कर

मंडी में आई बाढ़, 100 साल पुराना पुल बहा
मंडी जिले के थुनाग ब्लॉक में रविवार को अत्यधिक बारिश के कारण अचानक बाढ़ आ गई. बाढ़ के कारण घर के अंदर मौजूद लोगों में दहशत फैल गई. बाढ़ के पानी ने लकड़ियाँ और चट्टानें लुढ़का दीं. हालांकि जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. बाढ़ का पानी छोटी पंडोह बाजार में भी घुस गया. बाद में जिला प्रशासन ने इस इलाके के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया. जिले में पैदल पुल समेत कम से कम पांच छोटे पुल बह गए हैं. जबकि औट में ब्यास नदी पर बना पुल, पंडोह में 100 साल पुराना लाल पुल, मंडी शहर और जोगिंदर नगर को जोड़ने वाले कून क्षेत्र में एक पुल के अलावा पंचवक्तरा मंदिर और दवारा क्षेत्र में पैदल पुल बह गए.

यह भी पढ़ें -  मरचूला बस हादसे में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले एंबुलेंस चालक द्वारा पैसे की मांग करने पर लाइसेंस सस्पेंड

बाढ़ में बहे वाहन, बिजली परियोजना भी हुई बंद
जलस्तर बढ़ने के बाद प्रशासन ने पंडोह बांध के फ्लड गेट खोल दिए हैं. बाढ़ द्वार खोले जाने के बाद निचले इलाकों में पानी भर गया. अचानक आई बाढ़ ने जल विद्युत उत्पादन को भी बुरी तरह प्रभावित किया है. 126 मेगावाट की लालजी पनबिजली परियोजना बिजलीघर में बाढ़ का पानी घुसने के बाद बंद कर दी गई है. आठ से नौ ट्रकों, 10 हल्के मोटर वाहनों और दो मोटरसाइकिलों सहित कम से कम 20 वाहन भी बह गए, जिन्हें औट पुलिस ने विभिन्न मामलों में जब्त किया था.

 

पिता बना हैवान, जान से मारने की धमकी देकर 15 साल की बेटी से छह वर्ष तक करता रहा दुष्कर्म,