खबर शेयर करें -

मसूरी देहरादून मार्ग पर एक बस दुघर्टनाग्रस्त हो गई। हादसे में कई लोगों के घायल होने की सूचना है। घायलों को खाई से निकाला जा रहा है। पुलिस हादसे के कारणों का पता लगा रही है। वहीं हादसे के कारण यहां जाम लगा हुआ है।

जानिए यूट्यूबर की मौत का रहस्य , मौत की वजह जान रह जाएंगे दंग

यह भी पढ़ें -  आईआईटी रुड़की की मेस के खाने में मिले चूहे, छात्रों ने जमकर किया हंगामा, वायरल हुआ वीडियो

मसूरी देहरादून मार्ग पर रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया है। एक रोडवेज बस खाई में गिर गई, जिसमें 35 से अधिक लोग सवार थे। पुलिस के अनुसार दो लोगों की मौत हो गई है। पुलिस और आईटीबीपी के जवान सहित स्थानीय लोग खाई से घायलों को बाहर निकालने में जुटे हैं। तीन लोग गंभीर घायल है। जबिक 19 घायलों को देहरादून भेजा गया  है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पुलिस ने दिया मुआवजे का लालच, दरोगा बोला - जो मिल रहा ले लो

नहीं थम रहा है रामनवमी की हिंसा का बवाल, सासाराम में बम ब्लास्ट, गोलियों की गूंज से नालंदा में दहशत, 6 लोग घायल

अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक बस हादसा मसूरी से पांच किमी पहले मसूरी देहरादून हाईवे पर शेर घड़ी के पास हुआ है। इस दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस- प्रशासन की टीम मौके पर राहत-बचाव कार्य में लगी है। बस मसूरी से देहरादून लौट रहीं थी, तभी रास्ते में शेर घड़ी के पास 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे के कारण यहां दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है।