खबर शेयर करें -

चालक को बचाने के प्रयास में दिल्ली से बूंगीधार जा रही रोडवेज डिपो की बस हाईवे पर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। सूचना मिलने पर पुलिस व आसपास के लोगों ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला।

नैनीताल – पर्यटकों का वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिरा, कार के उड़े परखच्चे, एक की मौत, दो की हालत गंभीर

बाइक चालक को बचाने के प्रयास में दिल्ली से बूंगीधार जा रही रोडवेज डिपो की बस हाईवे पर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। टकराने के बाद बस के आगे के पहिये अलग हो गए। दुर्घटना में 13 यात्री चोटिल हो गए। जबकि बस में 28 यात्री सवार थे। रामनगर डिपो की बस शुक्रवार- शनिवार की मध्यरात्रि दिल्ली से रामनगर आ रही थी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी : पति काम पर, सास गई थी मंदिर, इधर बहू प्रेमी संग फरार, 20 लाख के गहने-कैश भी ले गई

बस रामनगर पहुंचने से पहले चार किलोमीटर दूर टांडा गांव के चौराहे पर बने डिवाइडर से टकरा गई। चालक डिवाइडर को नहीं देख पाया। तेज गति से बस डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। जिसके बाद बस में यात्रियों की चीख पुकार मच गई। पीछे से आ रहे बाइक सवार नया गांव निवासी हरी चंद्र भी दुर्घटनाग्रस्त बस से टकराने से घायल हो गए। हरी चंद के सिर में चोट आई है। जिन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा बस में 28 में से 13 यात्री चोटिल हो गए।

यह भी पढ़ें -  नगर पंचायत चुनाव लालकुआं: भाजपा प्रत्याशी का निर्दलीय पर सनसनी आरोप, स्टांप में लिखकर देने के बावजूद लड़ गए चुनाव

सूचना मिलने पर पुलिस व आसपास के लोगों ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। अस्पताल पहुंचकर घायलों ने अपना उपचार कराया। प्राथमिक उपचार कराने के बाद वह अस्पताल से चले गए। पुलिस को इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।

डिवाइडर बन रहे हादसों की वजह

नेशनल हाईवे पर टांडा व पीरूमदारा चौराहे पर बनाए गए डिवाइडर डेंजर जोन बन गए हैं। डिवाइडर के समीप अंधेरा रहता है। जिससे चालक नहीं देख पाते हैं। डिवाइडर से कई दुर्घटना हो चुकी है। पीरूमदारा चौकी इंचार्ज राजेश जोशी ने बताया कि इस संबंध में संबंधित विभाग को पत्र लिखकर मौके पर लाइट लगाने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें -  रोजगार: भारतीय वायु सेना में अग्निवीर के 2000 से अधिक पदों पर भर्ती, आवेदन शुरू..जानिए डिटेल

यह हुए घायल

मास्टर महीर, सदीप, बालम सिंह, हेमा, गब्बर सिंह, सरोप सिंह रावत, मनवार, झोली देवी, सुनीता देवी, मनीष, कमला देवी, कमलेश, गायत्री देवी शामिल है। बस हादसा किसी बाइक सवार को बचाने की वजह से हुआ है। बस डिवाइडर पर चढ़ गई। कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ है। यात्रियों को दूसरे वाहन से रामनगर भेज दिया गया था। बस को नुकसान हुआ है।

– आनंद प्रकाश, एआरएम, रामनगर
जानिए भूमि कैसे करें सुरक्षित कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत बोले जमीन खरीदते ही करवाएं दाखिल खारिज