खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। ट्रेन और रेलवे स्टेशन में लूट और छिनैती की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। शातिरों ने एक बार फिर ट्रेन में लूट की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए। जीआरपी थाना काठगोदाम ने मुकदमा दर्ज कर शातिरों की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -  मरचूला बस हादसे में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले एंबुलेंस चालक द्वारा पैसे की मांग करने पर लाइसेंस सस्पेंड

जीआरपी को दी सूचना में भोटिया पड़ाव निवासी बिरेंद्र सिंह ने लिखा, वह अपने भाई हरीश सिंह के साथ रानीखेत एक्सप्रेस से 9 नवंबर को काठगोदाम से जैसलमेर के लिए सफर कर रहे थे। हल्द्वानी रेलवे स्टेशन में दो शातिरों ने उसके भाई से मोबाइल लूटा और फरार हो गए। जीआरपी थानाध्यक्ष नरेश कोहली ने बताया कि मामले की खोजबीन की जा रही है। सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।