खबर शेयर करें -

देहरादून: राजधानी देहरादून में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां थाना राजपुर क्षेत्र के जाखन में रोटविलर नस्ल के दो पालतू कुत्तों ने मंदिर जा रही 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर अचानक हमला कर दिया. घटना के दौरान कुत्तों ने बुजुर्ग के हाथ और कान को बुरी तरह से नोच डाला, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं. किसी तरह स्थानीय लोगों ने बुजुर्ग को कुत्तों के चंगुल से छुड़ाया. जिसके बाद परिजनों ने तुरंत महिला को दून अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत बिगड़ने पर उसे एक निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.पीड़िता के परिजनों ने रोटविलर कुत्तों के मालिक के खिलाफ थाना राजपुर में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने कुत्तों के मालिक को हिरासत में लिया है. मालिक से पूछताछ की जा रही है

यह भी पढ़ें -  घास लेने जंगल गई महिला की चट्टान से गिरकर मौत, परिवार में पसरा मातम

बता दें कि उमंग निर्वाल निवासी किशनपुर जाखन न्यू सीक्रेट दर्ज कराई है कि बीते उनकी 75 वर्षीय मां कौशल्या देवी नियमित रूप से सुबह 4 बजे मंदिर जाती हैं. रविवार को वह सुबह घर से मंदिर के लिए निकली और घर से थोड़ी दूरी पर मोहम्मद जैद का घर है. मोहम्मद जैद ने घर में दो पालतू कुत्ते रखे हैं जो की बहुत खतरनाक हैं. दो कुत्तों ने उनकी मां पर जानलेवा हमला कर दिया और कुत्ते करीब आधे घंटे तक उन्हें काटते रहे. इस दौरान लोगों ने छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन कुत्ते फिर भी नहीं हटे और कुत्तों ने हाथ और कान को पूरी तरह से नोच डाला. साथ ही सिर,कमर और पीठ पर 10 से अधिक जगह पर हमला किया है.

यह भी पढ़ें -  सावधान! उत्तराखंड के इन जिलों में आज भारी बारिश का अंदेशा, अलर्ट जारी

कुत्तों के काटने से महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है. पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया कि कुत्ते पहले भी मालिक की लापरवाही के कारण कई व्यक्तियों पर जानलेवा हमला कर चुके हैं. गली मोहल्ले में रहने वाले लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन कुत्तों के मालिक ने अनदेखा कर दिया.थाना राजपुर प्रभारी सैंकी कुमार ने बताया है कि घायल महिला के बेटे उमंग की शिकायत के आधार पर कुत्ते के मालिक मोहम्मद जैद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. गौरतलब है कि रोटविलर नस्ल के कुत्ते कई देशों में आक्रामक स्वभाव के चलते प्रतिबंधित हैं. भारत में इस पर अब तक कोई ठोस नियम नहीं हैं.