खबर शेयर करें -

कुमाऊं विश्वविद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने मंच पर जगह ना मिलने पर जमकर हंगामा किया. कार्यक्रम में मंत्री रेखा आर्य भी मौजूद थीं. पुलिस ने हंगामा कर रहे नेताओं को हिरासत में लिया और थाने ले गए.

कुमाऊं के सबसे बड़े एमबीपीजी महाविद्यालय में कुमाऊं विश्वविद्यालय महासंघ के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में प्रदेश की खेल एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री रेखा आर्य ने शिरकत की. इस दौरान मंत्री रेखा आर्य ने जैसे ही दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. आरोप है कि उसी दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने उनके नेताओं को मंच पर जगह न देने पर हुड़दंग मचाना शुरू कर दिया. कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम के दूसरे छोर पर पोस्टर-बैनर उछालकर जमकर हल्ला मचाया.जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को एमबीपीजी महाविद्यालय में कुमाऊं विश्वविद्यालय महासंघ का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री रेखा आर्य ने किया. कार्यक्रम का आयोजन एबीवीपी छात्र संगठन ने किया. इस दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने मंच पर उनके छात्र नेताओं को जगह न देने पर हल्ला मचाना शुरू कर दिया. मौके पर मौजूद पुलिस ने उन्हें शांत करने की कोशिश की. लेकिन कोशिश, पुलिस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक में बदल गई. पुलिस ने मामले को शांत करने के लिए मौके पर एनएसयूआई के कुछ छात्र नेताओं को हिरासत में लिया और थाने ले गए.

यह भी पढ़ें -  रामनगर में 141 परिवारों को घर खाली करने का नोटिस, दो दिन का दिया समय, महिलाओं ने पुलिस को दिखाया गुस्सा!

बताया जा रहा है हुड़दंग मचाने वाले ज्यादातर छात्र बाहर के थे. कॉलेज प्रशासन शैक्षणिक कार्यों के दौरान केवल कॉलेज के आई कार्ड पर ही छात्र-छात्राओं को कॉलेज में प्रवेश की अनुमति देते हैं. लेकिन छात्रसंघ समारोह में कोई चेकिंग नहीं की गई. यही कारण रहा कि कॉलेज के बाहर के छात्र नेता भी कार्यक्रम में पहुंचे थे. वहीं, मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि महाविद्यालय का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम साल में एक बार आयोजित किया जाता है. उन्होंने कहा कि सरकार छात्रों को खेल के प्रति और अधिक जागरूक कर रही है. जिससे की उत्तराखंड के युवा राज्य स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी खेल की प्रतिभा को दिखा रहे हैं.

You missed