थाना पंतनगर इलाके में रहने वाले एक प्राइवेट कंपनी के कर्मी को शेयर मार्केटिंग ऑफर का झांसा देकर करोड़ों रुपये का चूना लगाने का मामला सामने आया है। साइबर क्राइम थाने की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मूल रूप से बर्लिंगटन हिरानंदानी घोडबंदर रोड पाटलीपाड़ा ठाणे महाराष्ट्र एवं हाल निवासी ओमेक्स कॉलोनी निवासी शुभेंदु मोंडल ने बताया कि वह रुद्रपुर स्थित एक निजी कंपनी में कार्यरत है। उन्होंने बताया कि फेसबुक पर स्टॉक मार्केटिंग का प्रचार देखा। जब लिंक पर क्लिक किया तो मोबाइल नंबर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ गया। जिसका एडमिन खुद को ग्राहक सर्विस मैनेजर बता रहा था। इसके कुछ ही देर बाद अज्ञात व्यक्ति की कॉल आयी और उसने भारतीय शेयर मार्केट में निवेश करने पर डबल मुनाफा होने का प्रलोभन दिया।
बातों पर विश्वास करते हुए उसने 11 जून 2024 से लेकर 19 सितंबर 2024 तक अलग-अलग खातों से 1,99,7 6000 करोड़ रुपये जमा कर दिए। बताया कि उसके खाते में करोड़ों का मुनाफा भी दिख रहा था और जब उसके खाते से रकम निकासी करनी चाही तो खाता फ्रीज हो चुका था और कॉलर ने फोन भी बंद कर दिया। साथ ही ऑनलाइन लिंक भी बंद हो गया। इसके बाद उसे साइबर ठगी होने का एहसास हुआ। शिकायतकर्ता ने साइबर क्राइम थाना पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
आईआईएफएल लोगो का हुआ प्रयोग
शिकायतकर्ता का कहना था कि फेसबुक पर आए लिंक को जब क्लिक किया गया तो प्रचार विज्ञापन के ऊपर वास्तविक अधिकृत भारतीय शेयर मार्केट का लोगो लगा हुआ था और उसमें भारत सरकार की गाइडलाइन दिख रही थी। कोई भी व्यक्ति लोगो व गाइडलाइन को देखकर यह अंदाजा नहीं लगा सकता था कि वेबसाइट फर्जी बनाई गयी होगी। इसी कारण लोगो देखकर कंपनी कर्मी ने करोड़ों रुपये का निवेश कर दिया।
एक करोड़ में दस करोड़ का फायदा
पीड़ित का कहना था कि जिस वक्त अज्ञात कॉलर की कॉल आई तो उसने बताया कि यदि कई किश्तों में एक करोड़ की आईपीओ या शेयर खरीद होती है तो प्रोफिट चार्ज में एक करोड़ रुपये का प्रॉफिट होगा। जब पीड़ित ने चेक किया तो कई लोगों के प्रॉफिट चार्ट में करोड़ों का मुनाफा दिख रहा था, लेकिन पीड़ित ने पहले एक करोड़ रुपये जमा किए तो प्रॉफिट दस करोड़ दिखा, लेकिन साइबर ठग ने दो करोड़ के करीब जमा करने पर 20 करोड़ रुपये खाते में आने का झांसा दिया।