खबर शेयर करें -

एसटीएफ उत्तराखण्ड व उधम सिंह नगर पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए पुलभट्टा के पास मुठभेड़ में एक अन्तर्राज्यीय हथियार तस्कर को भारी मात्रा में हथियारों सहित गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी एसटीएफ ने टीम को दस हजार का ईनाम देने की घोषणा की है।

हल्द्वानी बाजार में चार घंटे बाजार चला अतिक्रमण तोड़ोअभियान, जब्त किया कई अतिक्रमणकारियों का सामान

एसटीएफ उत्तराखण्ड व उधम सिंह नगर पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए पुलभट्टा के पास मुठभेड़ में एक अन्तर्राज्यीय हथियार तस्कर को भारी मात्रा में हथियारों सहित गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी एसटीएफ ने टीम को दस हजार का ईनाम देने की घोषणा की है। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल और एसपी क्राइम चन्द्रशेखर घोडके ने एसटीएफ, साइबर थाना सीओ कार्यालय में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि राज्य में बढ़ते अवैध हथियारों की तस्करी की रोकथाम हेतु पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के दिशा निर्देशन पर अवैध हथियारों के तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही के आदेश के क्रम में सीओ एसटीएफ कुमाऊँ सुमित पांडे एवं प्रभारी निरीक्षक एसटीएफ एमपी सिंह के नेतृत्व में एमएफ व थाना पुलभट्टा पुलिस द्वारा एक संयुक्त ऑप्रेशन के तहत कार्यवाही करते हुए गति थाना पुलभट्टा क्षेत्र में एक बड़े अवैध हथियारों के तस्कर इस्तियाक अहमद उर्फ मोनू को गिरफ्तार किया है जिनके 06 अवैध कन्टी मेड हथियार व कारतूस बरामद किये गये हैं।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी रोडवेज बस में महिला से लाखों के आभूषण चोरी, पुलिस ने दर्ज किया मामला

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर इश्तियाक उर्फ मोनू के बारे में उत्तराखण्ड एसटीएफ को कल रात्रि गोपनीय सूचना मिली थी कि वह उत्तराखण्ड की सीमा पर आ रहा है। जिस पर एमटीएफ द्वारा स्थानीय पुलभट्टा पुलिस से सम्पर्क कर उन्हें साथ लेकर क्षेत्र में उसकी घेराबन्दी की गयी। जैसे ही टीम द्वारा उसको पकड़ने का प्रयास किया गया तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरु कर दी। टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायर करते हुए घेराबंदी कर बदमाश को मौके पर ही धर दबोचा गया। गिरफ्तार इश्तियाक ने पूछताछ में एसटीएफ को बताया कि वह वर्ष 2008 सेें हथियारों की तस्करी कर रहा है । यह उप्र के एटा, कानपुर मप्र के मुरैना, राजस्थान के अन्य से हथियार मंगाकर हरियाणा और पंजाब आदि राज्यों में सप्लाई करता आ रहा है. इसी के चलते उसके खिलाफ कई राज्यों में आर्म एवट के मुकदमें दर्ज है।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल मस्जिद कब-कब बनीं? कहां से हुई फंडिंग? निर्माण दस्तावेज सरकारी कार्यालयों से गायब, आंख मूंदे बैठा प्रशासन

उत्तराखंड में बढ़ता चरस का कारोबार – 20 लाख की स्मैक के साथ दामाद गिरफ्तार ,ससुर फरार ,

उसने बताया उसके द्वारा अब तक करीब 400 पिस्टल रिवाल्वर की तस्करी उप्र व उससे लग राज्यों में की जा चुकी है। गिरफ्तार इश्तियाकने बताया कि उन्होनें हथियारों की सप्लाई के लिए कोडवर्ड भी बना रखे ताकि बातचीत व फोन में किसी को शक ना हो इसके लिए यह पिस्टल को ;गाडीद्ध व कारतूसों को कैप्सूल करते है, पिस्टल से करीब तीस हजार में मिलती है आगे 40 में पार्टी को बेच देते हैं। इस प्रकार एक पिस्टल में से 10 हजार का मुनाफा हो जाता है। एसटीएफ की इस कार्यवाही में मुख्य आरक्षी महेन्द्र गिरि और किशोर कुमार की विशेष भूमिका रही । एमएमपी एसटीएफ आयुष ने बताया कि द्वारा किया गया इश्तियाक उर्फ मोनू हथियारों का बड़ा सौदागर है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में दो भाइयों में बछिया को लेकर मारपीट, छोटे की हुई मौत, बड़ा भाई गिरफ्तार

पुलिस ने उसके पास से दो देशी पिस्टल सेमी ऑटोमेटिक, एक देशी रिवाल्वर 38 बोर, दो देशी तमंचे 22 बोर, एक जिंदा कारतूस, दो खोखा, 7590 रूपये नगद व एक मोटर साईकिल संख्या यूके 06 एजे 3180 बरामद की गई। उन्होंने बताया कि इश्तियाक के विरूद्ध कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस दौरान एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल, सीओ एसटीएफ सुमित पांडे आदि मौजूद थे। पकड़ने वाली टीम में एसटीएफ के उप निरीक्षक बृजभूषण गुरूरानी, मुख्य आरक्षी किशोर कुमार, महेन्द्र गिरी, आरक्षी गुरवंत सिंह, कां. विरेन्द्र सिंह चौहान, अमरजीत सिंह, मुख्य आरक्षी संजय कुमार थाना पुल पुलभट्टा पुलिस टीम के उपनिरीक्षक पवन जोशी, मुख्य आरक्षी फिरोज खान, रविकांत शुक्ला शामिल थे।एसएसपी एसटीएफ ने टीम को दस हजार का ईनाम देने की घोषणा की है।

जिलेवार रिजल्ट का प्रतिशत – बोर्ड परीक्षा में मैदान से आगे रहे पहाड़ी जिले, देखें उत्तराखंड के हर जिले का रिजल्ट