खबर शेयर करें -

मॉर्निंग वॉक पर निकले जगदंबा इलेक्ट्रॉनिक्स के स्वामी को बदमाशों ने अगवा कर लिया। आरोप है कि इस दौरान उनकी पिटाई कर नजीमाबाद में छोड़ दिया। जहां एक बस चालक ने उनकी मदद कर हरिद्वार के थाने पहुंचाया। इसका पता चलते ही परिजनों ने उससे संपर्क किया और राहत की सांस ली। रुद्रपुर निवासी अंकित कक्के पुत्र प्रेम कक्के की मुख्य बाजार में जगदंबा इलेक्ट्रॉनिक्स नाम से प्रतिष्ठान है।

लालकुआं -( मोटाहल्दू ) बिना अनुमति के काटे गए 120 कीमती पेड़, वन विभाग ने किया मुकदमा दर्ज

मॉर्निंग वॉक पर निकले जगदंबा इलेक्ट्रॉनिक्स के स्वामी को कार सवार बदमाशों ने अगवा कर लिया। आरोप है कि इस दौरान उनकी पिटाई कर नजीमाबाद में छोड़ दिया। जहां एक बस चालक ने उनकी मदद कर हरिद्वार के थाने पहुंचाया। इसका पता चलते ही परिजनों ने उससे संपर्क किया और राहत की सांस ली।

यह भी पढ़ें -  🚜💥 “पीएम मोदी आज करेंगे नई कृषि क्रांति की शुरुआत!” — नैनीताल के दुग्ध उत्पादकों से वर्चुअल जुड़ेंगे प्रधानमंत्री, लॉन्च होगी ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ 🌾🐮

रुद्रपुर निवासी अंकित कक्के पुत्र प्रेम कक्के की मुख्य बाजार में जगदंबा इलेक्ट्रॉनिक्स नाम से प्रतिष्ठान है। मंगलवार सुबह आठ बजे वह रोज की भांति मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, लेकिन कई घंटे बीतने के बाद भी वह घर नहीं पहुंचे। इस पर परिजन ने उनके मोबाइल पर संपर्क किया लेकिन नहीं हो पाया, इससे परेशान परिजनों ने सूचना पुलिस को दी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में संपन्न हुई नैनीताल दुग्ध संघ की 75वीं वार्षिक बैठक, ₹277.84 करोड़ का बजट पारित, दुग्ध क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने का संकल्प

सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी ली और जगह जगह सीसीटीवी कैमरे चेक किए, लेकिन सफलता नहीं मिली। जिसके बाद स्वजन और नाते रिश्तेदारों के साथ ही मित्रों ने उनकी तलाश शुरू कर दी। इधर, शाम पांच बजे व्यापारी अंकित ने परिजनों से संपर्क किया। इस दौरान रोते हुए बताया कि कार सवार बदमाशों ने उन्हें अगवा कर लिया था, जिसके बाद बदमाश उसे कार से हरिद्वार की ओर ले गए।

हरिद्वार से पहले नजीमाबाद में उसकी पिटाई कर कार सवार बदमाशों ने छोड़ दिया। बाद में एक बस चालक ने उसकी मदद की ओर उसे अपने साथ बस में बिठाकर हरिद्वार थाने ले आया है। इसका पता चलते ही पुलिस में भी हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़ें -  💥 “480% तक बढ़े सर्किल रेट से हड़कंप!” — विधायक बंशीधर भगत ने उठाई आवाज़, बोले “किसान और आमजन की जेब पर बढ़ा बोझ” 😟📈

एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि इंटरनेट मीडिया के जरिए सूचना मिली है। मामले की जांच की जा रही है, इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

पत्नी के चरित्र पर शक होने पर पति ने रची पत्नी और उसके प्रेमी की हत्या की साजिश, घटना से पहले ही हुआ गिरफ्तार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad