खबर शेयर करें -

रुद्रपुर : ट्रांजिट कैंप से अपहरण की गई दो बहनों को आखिरकार ट्रांजिट कैंप पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले दो भाईयों समेत उनके एक दोस्त को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ धारा 137 (2)/87/61 (2) BNS व 5/6,16/17 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. बहरहाल दोनों बालिकाओं को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.

20 जुलाई की रात घर से गायब हो गई थी बालिकाएं: एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने तहरीर दी थी, जिसमें बताया था कि उसकी दो बेटियां 20 जुलाई 2024 की रात्रि से घर से गायब हैं. काफी खोजबीन करने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस ने शिकायत मिलने पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस द्वारा लगभग 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया. अलग अलग टीमों का गठन कर उत्तर प्रदेश, पजांब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, दिल्ली और राजस्थान भेजा गया.

अनंतनाग के ईट भट्टों में संदिग्धों की हुई तलाश: संदिग्ध लोगों के मोबाइल को सर्विलांस में लगाते हुए उनकी सीडीआर का विश्लेषण किया गया, तभी एक संदिग्ध की लोकेशन जम्मू कश्मीर के अनंतनाग क्षेत्र में पाई गई. टीम ने अनंतनाग के चौकी क्षेत्र बाजार में विभिन्न ईट भट्टों में संदिग्धों की तलाश की. वहां कार्य कर रहे मजदूरों का सत्यापन चेक किया गया. जिसके बाद संदिग्ध विक्की मिला.

राजस्थान से बालिकाएं हुई बरामद: पूछताछ पर विक्की द्वारा बताया गया कि भाई शिवम ने दो लड़कियों में से एक लड़की से शादी कर ली है, जो वर्तमान में राजस्थान में किसी ईट भट्टे पर काम कर रहा है. जिसके बाद टीम ने राजस्थान स्थित एक ईट भट्ठे में दबिश दी और दोनों बालिकाओं के साथ आरोपी शिवम भारती (निवासी उत्तर प्रदेश) और पंकज को गिरफ्तार किया गया. आरोपी शिवम ने बताया कि बड़ी युवती से उसका प्रेम प्रसंग चलता था.