खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में शिक्षा के मंदिर को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक स्कूल में टीचर ने छात्र की पिटाई कर दी. आरोप है कि बिना स्कूल के नाम लिखे मोजे पहनने के कारण बच्चे की पिटाई की गई. वहीं, शिकायत करने पर प्रिंसिपल ने बच्चे की टीसी काटने की धमकी दी. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में टीचर ने एक छात्र की पिटाई कर दी. छात्र के परिजनों का आरोप है कि बिना स्कूल का नाम लिखे जुराब (सॉक्स) पहने के कारण अध्यापकों ने जमकर पिटाई की. इस मामले में जब प्रिंसिपल से शिकायत की तो उन्होंने बच्चे की टीसी काटने की धमकी दी. थाने में शिकायत दर्ज होने के साथ ही डीएम ने कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: किच्छा के चाचा लाया नशे की खेप, धरा गया इंजेक्शन तस्कर

पूरा मामला रुद्रपुर के मॉम्स प्राइड स्कूल का है. यहां कक्षा सात में पढ़ने वाले अंगद रस्तोगी की स्कूल के शिक्षक ने असेंबली में पिटाई की. बच्चे का कसूर बस इतना था कि वो जो सॉक्स पहनकर गया था, उस पर स्कूल का नाम नहीं लिखा था. पिटाई की जानकारी मिलते ही परिजन स्कूल पहुंचे और विरोध जताया. साथ ही डीएम से मामले की शिकायत की.

यह भी पढ़ें -  मरचूला बस हादसे में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले एंबुलेंस चालक द्वारा पैसे की मांग करने पर लाइसेंस सस्पेंड

स्कूल प्रबंधन ने दी पिता को दी धमकी

इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने पिता को धमकाया और बच्चें को स्कूल से निकालने की धमकी दी. पिता ने इस पूरे मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस पर लोगों का कहना है कि केंद्र और राज्य की सरकार शिक्षा व्यवस्था सुधारने में लगी है. मगर, ऐसे लोग ने शिक्षा के मंदिर को कमाई का अड्डा बना लिया है.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: परिवार में मारपीट, तमंचा लेकर दौड़ा युवक

मामले में जिलाधिकारी ने कही ये बात

जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने बताया कि उनके पास एक स्कूल की शिकायत आई है कि बगैर स्कूल नाम लिखे जुराब पहनने के कारण बच्चे की पिटाई की गई. सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है. फिलहाल, मामले में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को जांच करने के निर्देश दिए गए हैं. जो भी तथ्य सामने आएंगे. उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.