निक्की यादव मर्डर केस में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. इस वारदात में साहिल गहलोत के साथ ही उसके परिवार के सदस्य और दोस्त शामिल थे. जिन्हें बचाने के लिए वो लगातार कहानी गढ़ रहा था और पुलिस की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश कर रहा था. हालांकि, इसमें वो सफल नहीं हुआ और सच सामने आ गया.
निक्की यादव मर्डर केस में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अब तक साहिल समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें साहिल, उसका पिता, भाई और दोस्त शामिल हैं. साहिल ने साजिश के तहत अपने पिता वीरेंद्र सिंह, दो कजिन आशीष और नवीन के अलावा दो दोस्त अमर, लोकेश को बचाने की काफी कोशिशें कीं, लेकिन वो सफल नहीं हुआ. नवीन साहिल की मौसी का बेटा है और दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल है. उधर, शनिवार को इस केस में पुलिस ने निक्की की बहन और पिता के बयान दर्ज किए हैं.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, साहिल शुरू से ही पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा था. शुरुआत में उसने कहा था कि उसने अकेले ही कत्ल की इस वारदात को न सिर्फ अंजाम दिया बल्कि बॉडी को फ्रिज में भी उसने ही छिपाया. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, साहिल शुरू से ही पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा था. शुरुआत में उसने कहा था कि उसने अकेले ही कत्ल की इस वारदात को न सिर्फ अंजाम दिया बल्कि बॉडी को फ्रिज में भी उसने ही छिपाया.
साहिल ने निक्की के साथ अपनी शादी की बात भी पुलिस से छिपा कर रखी थी. पूछताछ में उसने यह बोला था कि वह लिव इन में रहता था, लेकिन पुलिस को साहिल के बयानों पर विश्वास नहीं हुआ. जब पुलिस ने साहिल की लोकेशन निकाली और छानबीन की तो आशंका हुई कि इस साजिश में और लोग भी शामिल हो सकते हैं. इसके बाद पुलिस ने साहिल गहलोत से दोबारा पूछताछ की.
रेलवे ने आज के लिए रद्द कीं 500 ज्यादा ट्रेनें, 51 डायवर्ट, इन राज्यों के यात्रियों पर पड़ेगा असर
सभी को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया
पुलिस के मुताबिक, जांच और पूछताछ के बाद अभी तक पांच और लोगों के नाम सामने आए हैं. इनको गिरफ्तार किया गया है. इसमें साहिल के पिता, उसके चचेरे भाई और दोस्त शामिल हैं. इन सभी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया है. यहां से सभी को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी के पिता को हत्या की जानकारी शुरू से ही थी. ये सभी साहिल की शादी में शामिल हुए थे. साथ ही लाश को ढाबे के फ्रीजर में ठिकाने लगाया था. साथ ही ये साजिश रच रहे थे कि आगे क्या करना है.
साहिल और निक्की ने अक्टूबर 2020 में शादी की थी
इससे पहले ये बात भी सामने आई थी कि साहिल और निक्की ने नोएडा के आर्य समाज मंदिर में अक्टूबर 2020 में शादी की थी. दिल्ली पुलिस ने दोनों की शादी का सर्टिफिकेट भी बरामद कर लिया है. बताया जा रहा है कि साहिल का परिवार उन दोनों की शादी से खुश नहीं था. इसकी वजह से साहिल की दूसरी जगह शादी तय कर दी थी. इस दौरान लड़की के परिवार से छिपाया गया कि साहिल ने पहले ही निक्की से शादी कर ली थी.
निक्की की हत्या के 12 घंटे बाद दूसरी लड़की से शादी की
बता दें कि साहिल गहलोत ने अपनी लिव-इन पार्टनर निक्की यादव की हत्या कर दी थी. निक्की की हत्या की वारदात को अंजाम देने के करीब 12 घंटे बाद उसने दूसरी लड़की से शादी कर ली थी और अगले दिन वापस आकर निक्की के शव को फ्रिज में रख दिया था. साहिल गहलोत ने पूछताछ में बताया कि दिसंबर 2022 में उसके परिजन उस पर शादी के लिए दबाव डाल रहे थे. इसके बाद उसने शादी के लिए हां कर दी थी.
निक्की ने साहिल पर शादी तोड़ने का दवाब डाला था
9 फरवरी को उसकी सगाई और 10 फरवरी को शादी थी. जब साहिल की शादी की बात निक्की को पता चली, तो दोनों में झगड़ा हुआ. निक्की ने साहिल पर शादी तोड़ने का दवाब भी डाला. इसके बाद निक्की और साहिल ने शादी से पहले भागकर गोवा जाने का फैसला किया. निक्की ने तो टिकट भी बुक करा ली थीं. दोनों ने एक साथ सुसाइड के बारे में भी सोचा. लेकिन साहिल गहलोत गोवा जाने से पीछे हट गया.
निक्की यादव हत्याकांड – ,पहले श्रद्धा, फिर अंजन और अब निक्की… प्यार के तीन कातिल और फ्रिज कनेक्शन!