खबर शेयर करें -

यूपी के हरदोई जिले से प्यार के खौफनाक अंत की कहानी सामने आई है. यहां अधेड़ उम्र के शख्स को अपनी समधन से प्यार हो गया था. समधन भी उसे दिल दे बैठी. इसके बाद दोनों घर से फरार हो गए. मगर, समाज में हो रही तरह-तरह की बातों के चलते दोनों ने खुदकुशी कर ली. दोनों लखीमपुर जिले के रहने वाले थे.

कहते हैं प्यार न उम्र की सीमा देखता है और न कोई बंधन. मगर कभी-कभी प्यार की कहानी का दर्दनाक अंत लोगों के होश उड़ा देता है. ऐसा ही एक मामला यूपी के हरदोई जिले में सामने आया है. यहां घर से भागे अधेड़ प्रेमी युगल ने रेलवे ओवर ब्रिज से ट्रेन के सामने खुदकर खुदकुशी कर ली. ये दोनों रिश्ते में समधी-समधन थे और लखीमपुर जिले के रहने वाले थे. दरअसल, लखीमपुर जिले में कोतवाली पसगवां क्षेत्र के एक गांव निवासी शख्स (44 साल) ने इसी साल 29 मई को बेटी का तिलक समारोह और शादी जिले के ही युवक के साथ की थी. दामाद मैगलगंज कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है.

यह भी पढ़ें -  📢 ब्रेकिंग न्यूज़ | जिले में राशन कार्ड फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद बड़ा एक्शन 🚨 ❗ 3323 फर्जी राशन कार्ड पकड़े गए, अब नियम हुए और कड़े 🔍

बेटी की शादी के बाद अक्सर ससुराल आता-जाता था

उक्त शख्स की पत्नी की मौत हो चुकी है. उसका समधी राजमिस्त्री का काम करता है. अधिकतर वो घर से बाहर रहता है. बेटी की शादी के बाद वो उसकी ससुराल आता-जाता था. इसी बीच उसे समधन से प्यार हो गया. समधन भी उसे दिल दे बैठी.

यह भी पढ़ें -  🛕 चारधाम यात्रा को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने की मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात

23 सितंबर को दोनों घर से हुए थे फरार

23 सितंबर 2023 को दोनों घर से फरार हो गए. पत्नी के गायब होने पर राजमिस्त्री पति ने कोतवाली मैगलगंज में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी. इसी बीच समाज में हो रही तरह-तरह की बातों के चलते प्रेमी युगल ने खौफनाक कदम उठा लिया.

यह भी पढ़ें -  🔴 ताजा खबर: नाबालिग के साथ दुर्व्यवहार पर हल्द्वानी में आक्रोश 🔴

रेलवे ओवरब्रिज से ट्रेन के सामने कूद गए

दोनों हरदोई जिले में पिहानी कोतवाली के जहानीखेड़ा रेलवे ओवरब्रिज पर पहुंचे और ट्रेन के सामने कूद गए. इस दौरान ट्रेन का पहिया सिर के ऊपर से गुजर गया और दोनों की मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.