खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में शनिवार को कई दौर की तेज बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उत्तरकाशी, चमोली रुद्रप्रयाग, पौड़ी, नैनीताल और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं कई दौर की तेज बारिश होने का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए देहरादून डीएम सोनिका ने कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाड़ी केंद्रों में शनिवार को छुट्टी की आदेश दिए हैं।

उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। जिसके चलते और भूस्खलन की समस्या बनी हुई है। प्रदेश घर में अब तक सबसे ज्यादा बारिश देहरादून में हुई है। जबकि सबसे कम बारिश टनकपुर में हुई। इसके बावजूद देहरादून के तापमान में कोई खास असर नहीं दिखाई दिया। बारिश होने के दौरान गर्मी का एहसास भले ही कम हुआ हो लेकिन बारिश रुक गई उमसभरी गर्मी बेहाल कर रही है।

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में शुक्रवार को हुई बारिश के चलते अलकनंदा और भागीरथी नदी का जलस्तर बढ़ गया। देर शाम गंगोत्री घाटी की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई बारिश के चलते भागीरथी का जलस्तर बढ़ने से अफरा तफरी मच गई। हालांकि इस समय गंगोत्री धाम में मौजूद सभी श्रद्धालु सुरक्षित स्थानों पर पहुंच गए जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। जबकि भागीरथी का जलस्तर बढ़ने से धाम के स्थान घाट जलमग्न हो गए।

  • पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही बारिश के कारण श्रीनगर और देवप्रयाग में अलकनंदा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से लगभग 1 से 2 मीटर नीचे रहा। जलस्तर बढ़ने से संगम स्थल का निचला हिस्सा रामकुंड घाट, फुलेरी घाट आदि पूरी तरह से जलमग्न हो गए। भागीरथी नदी क्षेत्र में लगभग 2 किलोमीटर तक अलकनंदा का पानी भर गया।

You missed