खबर शेयर करें -

हरिद्वारहाईवे पर ट्रक चालक से उलझना स्कूटी सवार की जान पर भारी पड़ गया. गुस्से में आए ट्रक चालक ने स्कूटी सवार को ट्रक के टायर तले कुचल दिया. जिसके बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. स्कूटी सवार की मौत के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है. इस वारदात का पता घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से लगा. अब पुलिस आरोपी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

यह भी पढ़ें -  नैनीताल मस्जिद कब-कब बनीं? कहां से हुई फंडिंग? निर्माण दस्तावेज सरकारी कार्यालयों से गायब, आंख मूंदे बैठा प्रशासन

हाईवे बनने के बाद से हरिद्वार में सड़क दुर्घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है. आए दिन तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आकर विशेष तौर पर दोपहिया और पैदल चल रहे लोगों की मौत होती रहती है. एक जनवरी की रात को खड़खड़ी क्षेत्र का रहने वाला 21 वर्षीय ऋषभ निवासी दुर्गा नगर खड़खड़ी हरिद्वार अपनी स्कूटी से किसी जरूरी काम से घर से बाहर निकला था. अभी वह हाईवे पर ही पहुंचा था कि गाड़ी मोड़ रहे ट्रक चालक से उनकी गलत दिशा में गाड़ी मोड़ने पर कहासुनी हो गई. आरोप है कि ट्रक चालक ने ऋषभ के ऊपर ट्रक चढ़ा दिया. जिससे ऋषभ की मौके पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम देकर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.

यह भी पढ़ें -  लालकुआं : शहर के प्रतिष्ठित होटल में पर्यटक ने काटा अपना गला, मौके पर पहुंची पुलिस शुरू की जांच