खबर शेयर करें -

देहरादूनः उत्तराखंड शासन ने हाल ही में आईएएस, आईपीएस और पीसीएस अधिकारियों के बंपर तबादले किए थे. इसी क्रम में 17 दिसंबर को शासन ने एक बार फिर 4 आईएएस अधिकारियों और 3 पीसीएस अधिकारियों के दायित्व में बड़ा फेरबदल किया है.

इन अधिकारियों के किए गए तबादले:

आईएएस हिमांशु खुराना को अपर सचिव जलागम और अपर निदेशक/ पीडी की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है. उनके पास पहले से मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीएमजीएसवाई और सचिव सेवा का अधिकार आयोग की जिम्मेदारी है.

यह भी पढ़ें -  🚨 लालकुआं में रहस्यमयी वृद्धा! परिवार से भटकी, बोलने में अक्षम… पहचान कराने को सोशल मीडिया पर अभियान शुरू,आप भी कर सकते हैं मदद

आईएएस नमामि बंसल को अपर सचिव, चिकित्सा एवं चिकित्सा शिक्षा, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखंड, अपर सचिव, जलागम, अपर निदेशक/पीडी, जलागम की जिम्मेदारी से अवमुक्त करते हुए नगर आयुक्त, नगर निगम, देहरादून की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

यह भी पढ़ें -  🚨 बिंदुखत्ता में हादसा: गोशाला में चारा डालते समय गाय ने महिला पर किया हमला, गंभीर हालत में STH हल्द्वानी रेफर

आईएएस प्रशांत कुमार आर्या को प्रबंध निदेशक जीएमवीएन की जिम्मेदारी से अवमुक्त किया गया. अब उनके पास अपर सचिव बाल विकास महिला कल्याण, निदेशक समेकित बाल विकास परियोजना (ICDS), निदेशक महिला कल्याण, निदेशक खेल युवा कल्याण की जिम्मेदारी है.

पीसीएस योगेंद्र सिंह को संयुक्त सचिव, श्री केदारनाथ उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट देहरादून, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी केदारनाथ विकास प्राधिकरण और मुख्य कार्यकारी अधिकारी बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति से अवमुक्त करते हुए अपर जिलाधिकारी, पिथौरागढ़ की जिम्मेदारी दी गई.

यह भी पढ़ें -  🚨 हल्दूचौड़ में दंपति की मौत मामले की जांच शुरू अलग-अलग कमरों में फंदे पर लटके मिले – सूदखोरी के तनाव का शक? पुलिस ने कई एंगल से जांच तेज की 😲💔

पीसीएस ऋचा सिंह को डिप्टी कलेक्टर, नैनीताल से हटाकर नगर आयुक्त, नगर निगम हल्द्वानी की जिम्मेदारी सौंपी गई.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad