खबर शेयर करें -

हत्या की एक सनसनीखेज वारदात हुई है. राजमिस्त्री का काम करने वाले एक शख्स ने जब ठेकेदार से पैसा मांगा तो उसने उसकी हत्या कर दी. इतना ही नहीं मृतक के परिजनों का आरोप है कि इसके बाद ठेकेदार ने शव को पेड़ से लटका दिया. परिजनों ने जब राजमिस्त्री को ढूंढा तो शव एक खेत में मिला.

मेरठ में एक व्यक्ति की हत्या कर उसके शव को पेड़ से लटका दिया गया. राजमिस्त्री का काम करने वाले इंदु शेखर को पहले बदमाशों ने गोली मार दी और फिर उसके बाद शव को पेड़ पर लटका दिया. शव के दोनों हाथ बंधे हुए थे.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: (बड़ी खबर) - शासकीय और निजी स्कूलों की टाइमिंग को लेकर नया आदेश जारी

बताया जा रहा है कि गांव के एक व्यक्ति से उसका लेनदेन को लेकर कुछ बकाया था और इसी विवाद के चलते उसे गोली मार दी गई. यह घटना किला परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र का है. इंदु शेखर इंचौली थाना क्षेत्र के साधारण गांव का रहने वाला था.

मृतक इंदु शेखर पिछले 1 साल से विजयपाल सिंह के यहां राजमिस्त्री का काम कर रहा था. बताया जा रहा है कि इंदु शेखर का पैसा बाकी था जिसको लेकर विजयपाल से उसका अक्सर विवाद रहता था.

विजयपाल उसके पैसे देने में आनाकानी कर रहा था. आरोप है कि बुधवार की शाम विजयपाल बहाने से इंदु शेखर को अपने खेत में ले गया और वहां उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने शव को पेड़ से लटका दिया.

यह भी पढ़ें -  लालकुआं कोतवाली पुलिस ने शांतिपूर्ण चुनाव चुनाव को लेकर एवं प्रदेश को नशामुक्त बनाने को लेकर चलाया जागरूकता अभियान 

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

इंदु शेखर जब काफी समय तक नहीं लौटा तो उसके परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया. इंदु शेखर का शव गांव में ही एक पेड़ पर लटका मिला जिसकी सूचना थाने को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इंदु शेखर के परिजनों का कहना है कि पैसों के लेनदेन का मामला था और वो अपना पैसा मांगने गया था. पैसा देने के बहाने उसे खेत में ले गए और उसे पैर में गोली मार दी. जब वो बेहोश हो गया तो पेड़ से लटका दिया.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: निकाय चुनाव यथावत , जानिए अगली सुनवाई 3 मार्च को

इस मामले को लेकर मेरठ के एसपी (देहात) कमलेश बहादुर ने बताया कि राजमिस्त्री का शव एक बाग में पेड़ पर लटका हुआ मिला था. इस मामले में जब जांच की गई तो पता चला कि राजमिस्त्री धनपुरा के विजयपाल के यहां काम करता था. इनमें पैसे और मजदूरी को लेकर कुछ विवाद था.