खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: पत्नी की हुई हत्या के 7 साल बाद पति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कोतवाली क्षेत्र के बेड़ापोखरा फूलचौड़ क्षेत्र में ट्यूशन टीचर की बुधवार को घर में ही करंट लगने से मौत हो गई.

ट्यूशन टीचर की पत्नी की सात साल पूर्व बदमाशों ने घर में लूटपाट कर हत्या हुई थी. तब पति को भी बदमाश मार मार कर अधमरा कर गए थे. हालांकि उनकी सात साल की बेटी अनन्या रिश्तेदारी में जाने से बच गइ थी. उस समय हत्याकांड हल्द्वानी शहर में चर्चा का विषय बना. हत्याकांड का खुलासा करने के लिए पुलिस की कई टीमें लगी. बाद में पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इसके बाद ट्यूशन टीचर ने दूसरी शादी कर ली थी. 7 साल बीत जाने के बाद ट्यूशन टीचर की भी मौत हुई है.

यह भी पढ़ें -  🏥 आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद मांगे ₹15,000, सीटी स्कैन मशीन खराब — मरीज को इलाज के बिना भेजा घर!

पुलिस के अनुसार मूल रूप से शांतिपुरी निवासी 47 वर्षीय भुवन चंद्र भट्ट हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के बेड़ापोखरा में रहते थे. वह पत्नी व बच्ची के साथ रहकर घर पर ही बच्चों को ट्यूशन पढ़ाते थे. सुबह पानी की मोटर चलाने के दौरान करंट की चपेट में आ गए. गांव वाले उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सकों ने भुवन को मृत घोषित कर दिया. बताया गया कि मोटर घर के बाहर लगी है. बारिश का पानी उसमें जा रहा था. इसे भी हादसे का कारण माना जा रहा है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है.

यह भी पढ़ें -  ब्रांडेड कंपनियों की नकली दवा बेचने का मामला, STF के हत्थे चढ़ा मेडिकल स्टोर स्वामी, अब तक 5 अरेस्ट

बताया जा रहा है कि भुवन चंद्र भट्ट के घर में सात साल पहले जून 2018 में भी बड़ी वारदात हुई थी. बदमाशों ने घर में घुसकर उनकी पत्नी राधा भट्ट की हत्या कर दी थी. उन्हें अधमरा कर दिया था. बदमाश घर से लाखों की नकदी, जेवर और बाइक ले गए थे. पुलिस ने भुवन को निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. बाद में पुलिस ने दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया था. राधा हत्याकांड तब खासा सुर्खियों में रहा था. इधर परिजनों के अनुसार भुवन ने दूसरी शादी कर ली थी. जहां करंट लगने से उनकी मौत हुई है. कोतवाली प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया मौत का कारण करंट बताया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.