खबर शेयर करें -

बागेश्वर ज़िले में दो नाबालिग लड़कियों के साथ मारपीट का आरोप है. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों पीड़िताओं का कथित तौरपर यौन शोषण भी किया गया

आरोप है कि चार युवकों ने घटना को अंजाम दिया. पुलिस का कहना है कि इनमें से एक युवक को गिरफ़्तार कर लिया गया है और बाक़ियों की तलाश जारी है.

आरोपियों ने घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था. वायरल वीडियो में एक आरोपी को नाबालिग लड़कियों को पीटते और उनके साथ गाली-गलौज करते देखा जा सकता है. जबकि लड़कियां डरी हुईं और रोती हुई नज़र आ रही हैं.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में प्राइवेट स्कूलों का जेब से पैसे निकालने का नया तरीका, मेंटिनेंस-एनुअल चार्ज का भी पेरेंट्स पर बोझ

घटना बागेश्वर के कपकोट थाना क्षेत्र की है. आरोपियों का नाम तनुज गड़िया, दीपक उर्फ़ दक्ष, योगेश गड़िया और लक्की कठायत है. आजतक की ख़बर बताती है कि तीन आरोपी बिना नंबर प्लेट वाली कार में भागने की कोशिश कर रहे थे. योगेश गड़िया चला रहा था. जबकि दो आरोपी लक्की कठायत और दीपक उर्फ़ दक्ष बैठ हुए थे.

मंडलसेरा बाइपास के पास जब पुलिस ने कार रोकने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उन्हें ‘धक्का दे दिया’. इस दौरान उन्होंने पुलिस की गाड़ी को भी ‘टक्कर मार दी’. पुलिस का कहना है कि 23 साल के कार चालक योगेश गड़िया को गिरफ़्तार कर लिया गया है. वहीं, लकी कठायत और दीपक उर्फ ​​दक्ष भागने में सफल रहे. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें -  फ्री गेहूं, चावल-चीनी अब कैसे मिलेगा? उत्तराखंड में राशन जारी नहीं होने से बढ़ी परेशानी

बागेश्वर पुलिस ने ये भी बताया कि 6 अप्रैल को एक पीड़ित परिवार ने थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी. परिवार का आरोप है कि उनकी बेटी और उसकी सहेली के साथ चार युवकों ने मारपीट की और उन्हें जान से मारने की धमकी दी. इस दौरान उनका ‘यौन शोषण’ भी किया गया.

यह भी पढ़ें -  केदारनाथ हेली सेवा के लिए 15 मिनट के अंदर 39 हजार बुकिंग, 1 आईडी से मिलेंगी इतनी टिकटें

कपकोट थाने में BNS की अलग-अलग धाराओं और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. इन धाराओं में 74 (किसी महिला के लिए ग़लत कॉमेंट करना), 115(2) (किसी को जान-बूझकर चोट पहुंचाना ), 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) और 351(2) (आपराधिक धमकी) शामिल है.

पुलिस का कहना है कि बाक़ी आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गई है.