खबर शेयर करें -

रेल प्रशासन अपनी रेलवे क्रासिंगों पर इन दिनों मरम्मत का कार्य चला रहा है। जिसके चलते रेलवे क्रॉसिंगों को कार्य के लिए बंद रखा जा रहा है। अब रेल प्रशासन ने इज्जतनगर रेल मंडल की शांतिपुरी रेलवे क्रॉसिंग को नौ घंटा बंद रखने की जानकारी दी है।

यह भी पढ़ें -  🚨 बनबसा की बस का इंतज़ार कर रहे युवक को लूटकर जंगल में फेंका, दो शातिर फरार

इज्जतनगर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम संजीव शर्मा ने बताया कि मंडल के पंतनगर-किच्छा रेलवे स्टेशनों के बीच किलो मीटर संख्या संख्या 56/4-5 पर स्थित समपार संख्या 46/स्पेशल शांतिपुरी क्रॉसिंग को शुक्रवार की रात 09: 00 बजे से अगले दिन शनिवार सुबह 06:00 बजे तक सड़क यातायात के लिए पूरी तरह बंद रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बीच मरम्मत के काम किए जाएंगे। वैकल्पिक मार्ग के तौर पर राहगीर गोल गेट, पंतनगर के समीप समपार संख्या 47/बी से होकर जा सकेंगे।