खबर शेयर करें -

जेडे हत्याकांड का सजायाफ्ता कैदी दीपक सिसोदिया के घर कुर्की आदेश लेकर पहुंची काठगोदाम पुलिस ने घरेलू सामान सील किया। हालांकि यह कार्रवाई सात साल पहले दीपक सिसोदिया के खिलाफ दर्ज मारपीट मामले में की गई।

आबादी में चीन को पछाड़ नंबर वन बना भारत, भारत में अब चीन से 29 लाख लोग ज्यादा रहते हैं

जेडे हत्याकांड का सजायाफ्ता कैदी दीपक सिसोदिया के घर कुर्की आदेश लेकर पहुंची काठगोदाम पुलिस ने घरेलू सामान सील किया। हालांकि यह कार्रवाई सात साल पहले दीपक सिसोदिया के खिलाफ दर्ज मारपीट मामले में की गई। काठगोदाम थाने के खेड़ा चौकी प्रभारी मनोज कुमार शुक्रवार सुबह संपत्ति कुर्क के आदेश की प्रति लेकर दीपक सिसौदिया के जीतपुर नेगी स्थित घर पहुंचे।

छानबीन और जांच-पड़ताल के बाद पुलिस को केवल घर की अलमारी, बेड और कुर्सी समेत अन्य घरेलू सामान ही दीपक सिसौदिया के नाम पर प्राप्त हुआ जिसे टीम ने सील कर दिया। खेड़ा चौकी प्रभारी ने बताया कि सात साल पहले गौलापार निवासी एक व्यक्ति ने काठगोदाम थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़ित ने दीपक सिसौदिया पर मारपीट व धमकाने का आरोप लगाया था।

इसी मामले में आरोपी काफी समय से फरार चल रहा था। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने संपत्ति कुर्क करने के निर्देश दिए थे। बता दें कि पैरोल पर छूटकर आया सिसोदिया वर्तमान में फरार चल रहा है।

डीएम ने दिए इंजीनियर के खिलाफ FIR दर्ज करने के निर्देश, सड़क निर्माण और गड्ढों को भरने में लापरवाही करने का आरोप

You missed