पिथौरागढ़: जिले में हेरोइन तस्करी का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब नेपाली युवक भी की इस खेल में शामिल होने लगे हैं. ये लोग मोटा मुनाफा कमाने के लिए भारत के युवकों को हेरोइन बेच रहे हैं. पुलिस ने 28.80 ग्राम हेरोइन के साथ एक नेपाली युवक को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के अनुसार नगर के नजदीक ऐंचोली बैरियर पर शनिवार को चेकिंग अभियान चलाया गया. मुखबिर की सूचना पर एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने घाट की तरफ से पैदल आ रहे बाड़ीलेख, बैतड़ी (नेपाल) निवासी सुरेश राम भूल (35) को जांच के लिए रोका। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 28.80 ग्राम हेरोइन बरामद की. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया.
एसपी रेखा यादव ने कहा आरोपी खटीमा से हेरोइन लेकर पिथौरागढ़ जिले की सीमा में पहुंचा. पुलिस को शक न हो और वह पकड़ में न आ सके इसके लिए वह नगर में प्रवेश करने से पहले ही वाहन से उतर गया. आरोपी हेरोइन को सीमांत के युवाओं को बेचकर मोटा मुनाफा कमाने की फिराक में था. उन्होंने बताया दबोचा गया युवक तस्करी के लिए करियर का काम कर रहा था. मुख्य आरोपी तक पहुंचने के लिए पूरी चेन खंगाली जा रही है.पिछले कुछ समय से लगातार जिले में नशे के सौदागर पकड़ में आ रहा हैं.
आरोपी की सीमांत जिले में रिश्तेदारी: नेपाली युवक की सीमांत जिले में रिश्तेदारी होने से कई भारतीय युवाओं से उसकी अच्छी-जान पहचान है. एसपी रेखा यादव ने बताया कि इसी जान-पहचान से उसने हेरोइन की तस्करी के लिए सीमांत जिले का रुख किया.


