breaking news
खबर शेयर करें -

सड़क दुर्घटना में घायल हल्द्वानी निवासी फौजी की इलाज के दौरान मौत हो गई। आज शुक्रवार को फौजी का शव हल्द्वानी लाया गया ।

तीन दिवसीय भ्रमण पर आज देहरादून पहुंचेंगे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, सम्मान में राजकीय भोज का आयोजन

सड़क दुर्घटना में घायल हल्द्वानी निवासी फौजी की इलाज के दौरान मौत हो गई। पंचायत घर स्थित किशनपुर घुड़दौड़ा निवासी जगदीश पांडे वर्ष 2001 में कुमाऊं रेजीमेंट में भर्ती हुए थे। वर्तमान में उनकी तैनाती मेरठ में थी। पड़ोसियों के मुताबिक करीब पांच-छह माह पहले जगदीश छुट्टी पर घर लौट रहे थे।

यह भी पढ़ें -  💥 “480% तक बढ़े सर्किल रेट से हड़कंप!” — विधायक बंशीधर भगत ने उठाई आवाज़, बोले “किसान और आमजन की जेब पर बढ़ा बोझ” 😟📈

यूपी के गजरौला के पास सड़क हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें दिल्ली के सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के बाद वह डिस्चार्ज होकर घर आ गए थे। करीब एक माह पहले जांच के लिए दोबारा दिल्ली सैनिक अस्पताल गए थे।

यह भी पढ़ें -  🚨 “सरकारी स्कूल में सुविधाओं का अभाव, लेकिन हौसला कायम!” — राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय की हकीकत ने खोली व्यवस्था की पोल 🏫😔

गाडी के जगह इस बार पलट गयी बाइक, जानिए अतीक अहमद के बेटे असद और विकास दुबे के एनकाउंटर में ?

उस दौरान उनके शरीर में ट्यूमर की बात सामने आई थी। बताया जा रहा है कि ट्यूमर के ऑपरेशन के बाद से जगदीश होश में ही न आ सके। बृहस्पतिवार को जगदीश का निधन हो गया। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव हल्द्वानी लाया गया।

यह भी पढ़ें -  एजीएम में दिखेगा पीएम मोदी का लाइव प्रसारण — शुभारंभ करेंगे ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’, हल्द्वानी दुग्ध संघ में होगा सीधा प्रसारण

पड़ोसियों के मुताबिक जगदीश के पिता लीलाधर पांडे का कई वर्ष पहले निधन हो चुका है। परिवार में पत्नी ममता, एक बेटा व बेटी और बड़े भाई अशोक पांडे हैं।

खेत में काम कर रहे बुजुर्ग को घसीटते हुए झाड़ियों में ले गया बाघ, बरामद हुआ शव

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad