पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन करोड़ से अधिक की राशि की शराब और 9.8 करोड़ की ड्रग्स बरामद की गई है।
चुनाव प्रचार में धनबल को रोकने के लिए चुनाव आयोग ने विशेष निगरानी और छापा अभियान में उत्तराखंड से साढ़े 22 करोड़ रुपये की नकदी, शराब, ड्रग्स और कीमती धातु जब्त की। उत्तराखंड में लोकसभा के पहले चरण के चुनाव के दौरान भारत के निर्वाचन आयोग ने अपने विशेष निगरानी और छापा अभियान में इतनी नकदी, शराब, ड्रग्स और मुफ्त सामान जब्त कर नया रिकार्ड बनाया है। 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान बरामद राशि की तुलना में यह तीन गुना से भी अधिक है। एक तरह से इस बार नकदी जब्त करने के मामले में पिछले सभी रिकार्ड टूट गए हैं। चुनाव आयोग ने इसके लिए सभी पांचों लोकसभा सीटों पर प्रवर्तन टीमें, निगरानी दलों की तैनाती की हैं। सोमवार को नई दिल्ली में चुनाव आयोग की ओर से पहले चरण के चुनाव के संबंध में जब्त की गई राशि के राज्य वार आंकड़े जारी किए हैं।
एक मार्च से ही आयोग की सभी प्रवर्तन टीमें और निगरानी दल तैनात कर उसे चौकन्ना कर दिया था। उत्तराखंड में 2024 के चुनाव में प्रवर्तन दल ने अपने अभियान के दौरान 6.15 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की। यह वह धनराशि है, जो निर्धारित सीमा से अधिक थी और इसका हिसाब-किताब नहीं बताया जा सका। 2019 के चुनाव में 3.39 करोड़ रुपये नकदी जब्त की गई थी।