टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत रोड एक्सीडेंट के बाद अब इलाज करवा रहे हैं. देहरादून के मैक्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है, ऋषभ को लेकर बीसीसीआई भी एक्टिव है और इलाज को लेकर रणनीति बनाने में लगा है.
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत रोड एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हुए. 30 दिसंबर को हुए इस एक्सीडेंट के बाद ऋषभ का इलाज देहरादून के मैक्स अस्पताल में चल रहा है. हादसा भयंकर था, ऋषभ बाल-बाल बचे.. चमत्कार ही कहेंगे कि उन्हें गंभीर चोट नहीं आई. करियर पर कोई खतरा नहीं है लेकिन सवाल है कि वो फिर से कब बल्ला थामेंगे ..?
स्पोर्ट्स डॉक्टरों की मानें तो ऋषभ के लिगामेंट टीयर के इलाज में वक्त लगेगा और करीब 6 महीने वो शायद ही ग्राउंड पर लौट पाएं. दिल को दहलाने वाले सड़क हादसे में ऋषभ को चमत्कार ने बचा लिया. चोट भी इतनी गंभीर नहीं है कि करियर पर खतरा हो लेकिन फिलहाल ग्राउंड से दूर जरूर हो गए. चोट के हिसाब से पंत की 5-6 महीने से पहले वापसी मुश्किल है. ऋषभ को सिर-पीठ-पैर-घुटने और टखने में चोट लगी है.
‘एक्स-रे’ और ‘सीटी स्कैन’ की रिपोर्ट में कोई फ्रेक्चर, मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी में कोई चोट नहीं आयी है, लेकिन घुटने और टखने में कई ‘लिगामेंट टीयर’ हैं. ‘लिगामेंट टीयर’ के ग्रेड पर निर्भर करता है कि ये कब ठीक होता है. इसमें 2 से 6 महीने लग सकते हैं.
क्या विदेश में होगा इलाज?
माना जा रहा है कि सूजन के कारण टखने और घुटने का एमआरआई अभी नहीं हो पाया है. इसके बाद ही पंत की चोट का सही अंदाज हो पाएगा. शनिवार को ही DDCA की टीम ने ऋषभ पंत से मुलाकात की, चोट का जायजा लिया और इलाज कर रहे डॉक्टरों से मिले. DDCA की रिपोर्ट पर बीसीसीआई पंत के आगे के इलाज पर फैसला लेगा. संभव है यात्रा के लिए फिट होने पर पंत को एयरलिफ्ट किया जा सकता है. बोर्ड के पैनल में शामिल डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला तय कर सकते हैं कि पंत को इलाज के लिए विदेश भेजा जाए या नहीं.
गौरतलब है कि ऋषभ विकेटकीपर बैट्समैन हैं और आक्रमक बल्लेबाजी करते हैं, लंबे-तगड़े शॉट्स लगाते हैं. बल्लेबाजी के लिए पीठ, हाथ, कलाई, पैर, लिगामेंट्स, घुटने, टखने का मजबूत रहना जरूरी है. विकेटकीपिंग के लिए मैदान पर घंटों खड़े रहना पड़ा है, झुकना पड़ा था, छलांग लगानी पड़ेगी. अगर ऋषभ पंत अगले तीन से चार महीने तक ग्राउंड परनहीं लौटते हैं तो फिर वह ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ और आईपीएल 2023 से बाहर हो सकते हैं.
इलाज की थ्योरी पर भी विवाद!
ऋषभ के हादसे वाली थ्योरी पर भी विवाद उठने लगा है. पुलिस ने झपकी को हादसे की वजह बताई लेकिन ऋषभ से मिलने के बाद DDCA ने सड़क के गड्ढे को भीषण हादसे का कारण बता दिया. अब इस हादसे पर विवाद है, इससे कोई इनकार नहीं कर रहा कि ऋषभ पंत की कार तेज रफ्तार में थी.
शनिवार को DDCA की टीम ने देहरादून के मैक्स अस्पताल में ऋषभ पंत का हाल जाना. पंत से मिलने के बाद DDCA डायरेक्टर ने हादसे की वजह जो वजह बताई वो पुलिस से अलग थी. DDCA डायरेक्टर श्याम सुंदर शर्मा ने मीडिया के सामने कहा कि सड़क गड्ढे के कारण कार बेकाबू हुई और डिवाइडर से जा भिड़ी.
बता दें कि शनिवार देर शाम को यह जानकारी सामने आई थी कि क्रिकेटर ऋषभ पंत की स्थिति में अब काफी सुधार है और डॉक्टरों ने अभी तय नहीं किया है कि उन्हें किसी दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करना है या नहीं. पंत के पारिवारिक मित्रों और अन्य ने अस्पताल में उनसे मुलाकात के बाद यह बात कही. पंत की मां सरोज पंत और लंदन से आई बहन साक्षी अस्पताल में उनके साथ हैं.