खबर शेयर करें -

हल्द्वानी के बनभूलपुरा में एक युवक लाखों के नोट बांटता नजर आया था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. आखिर नोट बांटने वाला ये युवक कौन है, और इतना पैसा उसके पास कहां से आया? पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नोट बांटने वाले युवक का नाम सलमान है, वह हैदराबाद का रहने वाला है. इस मामले की जांच की जा रही है.

उत्तराखंड में हल्द्वानी के बनभूलपुरा (Banbhulpura) का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में एक युवक गली-गली में लोगों को नोट बांटते नजर आया था. यह शख्स आखिर है कौन और इतना पैसा कहां से आया? पुलिस का कहना है कि युवक हैदराबाद का रहने वाला है. उसके पास पैसे किस कहां से और किस माध्यम से पहुंचे, इसको लेकर जांच की जा रही है. बता दें कि बीते 8 फरवरी को हल्द्वानी में भीषण हिंसा हो गई थी, जिसमें कई मौतें हुईं और कई लोग घायल हुए थे. उपद्रव के बाद शहर में कर्फ्यू (curfew) लगा दिया गया था.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: गौलापार में आधी रात सड़क हादसा, आईटीआई छात्र की मौत

जानकारी के अनुसार, हैदराबाद का रहने वाला एक युवक हल्द्वानी के बनभूलपुरा पहुंचा. उसके पास एक बड़ा बैग था, जिसमें नोटों की गड्डियां भरी हुई थीं. बस्ती में पहुंचने के बाद युवक ने लोगों को नोट बांटना शुरू कर दिया. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

यह भी पढ़ें -  बागेश्वर कांडा में तेंदुए की दहशत, आंगन में खेल रही मासूम को बनाया निवाला, क्षेत्र में दहशत

वायरल वीडियो को लेकर नैनीताल पुलिस ने कहा था कि वीडियो की जांच की जा रही है. यह वीडियो salman khan hyc नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया था. नोटों की गड्डियां बांटने वाले युवक का नाम सलमान है. वह हैदराबाद का रहने वाला है. वह लाखों का कैश लेकर बनभूलपुरा पहुंचा था.

यह भी पढ़ें -  आईआईटी रुड़की की मेस के खाने में मिले चूहे, छात्रों ने जमकर किया हंगामा, वायरल हुआ वीडियो

एसएसपी ने क्या कहा?

नैनीताल के एसएसपी (SSP) प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा था कि बनभूलपुरा क्षेत्र में लोगों को पैसे बांटने के वीडियो के मामले में जानकारी मिली है कि हैदराबाद के किसी एनजीओ (NGO) के लोगों ने यहां कुछ लोगों को पैसे बाटे हैं. फिलहाल मामले में जांच की जा रही है. यह पैसा कहां से आया, किस माध्यम से आया, इसका भी पता लगाया जा रहा है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.

You missed